बक्सर : मगध एक्सप्रेस में लगी आग की जांच पूरी कर ली गयी है. जांच टीम बहुत जल्द अपनी पूरी रिपोर्ट महाप्रबंधक को सौंपेगी. टीम ने जांच में पाया है कि ट्रेन के डायनेमो बेल्ट के टूटने से मगध एक्सप्रेस में आग लगी थी. टीम ने डायनेमो बेल्ट भी घटनास्थल से बरामद कर लिया है. जांच टीम इस मामले में कई बिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर रखकर पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी है. जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में अगर किसी रेल कर्मी के लापरवाही का मामला उजागर होता है तो उसकी चर्चा भी जांच रिपोर्ट में की जायेगी.
15 जनवरी को मगध एक्सप्रेस ट्रेन टुड़ीगंज से आगे बढ़ी थी कि उसी वक्त उसका डायनेमो बेल्ट टूट गया था और जमीन से रगड़ खाने लगा. इसके बाद निकली चिनगारी से इंजन में आग लग गयी थी. जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने बताया कि डायनेमो बेल्ट टूटने से इंजन में आग लगी थी. घटनास्थल से डायनेमो के बेल्ट को बरामद किया गया है. कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने घटना में किसी की साजिश से संबंधित संभावनाओं से इन्कार किया है.
रेल सूत्रों की मानें तो जब ट्रेन में आग लगी थी तब चालक ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाया था. किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका था. बता दें कि 15 जनवरी को टुड़ीगंज एवं रघुनाथपुर के बीच मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गयी थी. इंजन से धुआं निकलते देखकर यात्री ट्रेन से कूदने लगे थे. इसमें चार यात्री जख्मी हो गये थे. वहीं, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया था. रेल अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी थी. घटना के बाद करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा था.