राजपुर : इंटर उत्तीर्ण दिव्यांग रेखा की शादी बड़े ही धूमधाम से बिना दान दहेज के दिव्यांग विश्वामित्र के साथ मंगलवार को संपन्न हुई. मौके पर उपस्थिति अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 26 वर्षीय विश्वामित्र सिंह मंगरांव गांव के रहनेवाले शिवपूजन सिंह का पुत्र है, जबकि 25 वर्षीया रेखा रोहतास जिले के दिनारा थाने के अकोढ़ा गांव के रहनेवाले राम अशीष सिंह की पुत्री है. दोनों की शादी बिना दान-दहेज के हिंदू रीति-रिवाज से हुई.
रेखा के पिता रामाशीष सिंह मानते हैं कि आज समाज में फैल रही बुराई का मुख्य कारण दहेज है. नीतीश सरकार के दहेज विरोधी व बाल विवाह को लेकर चलाये जा रहे अभियान की उन्होंने तारीफ की. रेखा का पति अपने पिता का खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता है. वहीं विश्वामित्र के पिता शिवपूजन सिंह ने कहा कि मैं बिना दान-दहेज के अपने पुत्र की शादी से काफी खुश हूं.
अन्य लोगों से भी अपील करता हूं कि दहेज न लें न दें. इससे समाज में एकरूपता आयेगी. मौके पर अवधेश सिंह, रमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार, कंचन देवी, संध्या देवी, श्याम कुमार सिंह, शिवदुलार राम, रामाशंकर राय, श्रीकृष्ण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.