इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि छह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. रविवार को दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में श्रीनिवास चौधरी जख्मी हो गये थे, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. जख्मी के बयान पर दस लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे थे. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दोनों पक्षों से उच्चेश्वर साह, चंदन साह, श्रीराम तथा मंजी राम को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. वहीं फरार चल रहे नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि फरार चल रहे नामजदों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.