राशन-केरोसिन को लेकर आवेदन जमा करने के समय अफरातफरी का दिखा महौल
Advertisement
घेराबंदी टूटी, काउंटर पर मची अफरातफरी
राशन-केरोसिन को लेकर आवेदन जमा करने के समय अफरातफरी का दिखा महौल डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय में राशन-केरोसिन कार्ड को लेकर आवेदन देने के लिए सोमवार को सोवां व नुआंव पंचायत की सैकड़ों महिलाएं पहुंची थीं लेकिन कुछ देर तक काउंटर बंद होने पर अफरातफरी का माहौल बन गया. जहां सोवां पंचायत की महिलाओं की […]
डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय में राशन-केरोसिन कार्ड को लेकर आवेदन देने के लिए सोमवार को सोवां व नुआंव पंचायत की सैकड़ों महिलाएं पहुंची थीं लेकिन कुछ देर तक काउंटर बंद होने पर अफरातफरी का माहौल बन गया. जहां सोवां पंचायत की महिलाओं की लंबी कतार अपना फॉर्म पहले जमा करने को लेकर जल्दी में हो गयीं और सुरक्षा के लिहाज से की गयी बैरिकेडिंग टूट गयी. अफरातफरी का माहौल देखने के बावजूद मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे.
आखिरकार स्थानीय थाना को बुलाना पड़ा. उसके बाद माहौल शांत हुआ. थाना से पुलिस बल पहुंचने पर कतारबद्ध तरीके से आवेदन लेने का कार्य शुरू हुआ. सोमवार को रेहियां निवासी अधिवक्ता इमरान खान ने कहा कि वार्ड सदस्य, मुखिया, डीलर, विकास मित्र और अन्य माध्यम के बावजूद राशन कार्ड बनवाने के लिए 80 वर्ष की वृद्ध से लेकर दुध मुंहा बच्चा लिए औरतों को इस ठंड के मौसम में परेशान करना अन्याय है.
वहीं राजद युवा के नगर अध्यक्ष सोहराब कुरैशी ने कहा कि सरकार की मंशा गरीबों के प्रति ठीक नहीं है. इस हांड कंपानेवाली ठंड में नन्हें-मुन्हें बच्चों के साथ औरतें राशन कार्ड बनवाने के लिए पहुंच रही हैं. डीएम से मांग की कि राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने का कार्य पंचायतवार व नगर पर्षद क्षेत्र में वार्डवार स्तर पर हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement