आरोपित ने लड़की के भाई को पीटने के बाद मांगी एक लाख की रंगदारी
Advertisement
अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की तो पीट दिया
आरोपित ने लड़की के भाई को पीटने के बाद मांगी एक लाख की रंगदारी डुमरांव : अपनी बहन के व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत करने पर आरोपित तथा उसके सहयोगियों ने लड़की के भाई की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दबंगों द्वारा एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग भी की. […]
डुमरांव : अपनी बहन के व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत करने पर आरोपित तथा उसके सहयोगियों ने लड़की के भाई की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दबंगों द्वारा एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग भी की. जख्मी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया.
पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गयी है.मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि नया भोजपुर निवासी पिंटू कुमार के बहन के मोबाइल पर नगर के चारमोटिया ईनार निवासी विकास कुमार ने अश्लील मैसेज भेजा था, जिसकी शिकायत पिंटू ने युवक के घर पर जाकर की. अगले सुबह युवक सहित अन्य लोग पिंटू के दरवाजे पर पहुंचे और जमकर उसकी धुनाई कर दी. इस दौरान आरोपित ने एक लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है. पिटाई के बाद जख्मी युवक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने इस मामले में आरोपित विकास कुमार तथा अन्य पर नया भोजपुर ओपी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. इस हादसे के बाद पीड़ित का परिवार दहशत में है.
आपसी विवाद में मारपीट : ब्रह्मपुर. प्रखंड के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के समीप शुक्रवार को दो दुकानदार आपस में भिड़ गये. दोनों सगे भाई हैं. घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जाता है.जानकारी के अनुसार दोनों की फर्नीचर की दुकान है. समान बाहर रखने के विवाद में दोनों में तू-तू मैं-मैं हो गया और बड़े भाई प्रदीप कुमार ने छोटे भाई दिलीप कुमार का मार कर सर फोड़ दिया. इस बीच आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. घायल दिलीप कुमार ने ब्रह्मपुर थाने में बड़े भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement