12 फरवरी तक अस्थायी रूप से ट्रेन का परिचालन हुआ है रद्द
Advertisement
हर मंगलवार को डाउन में रद्द रहेगी विभूति एक्सप्रेस
12 फरवरी तक अस्थायी रूप से ट्रेन का परिचालन हुआ है रद्द बक्सर : पूर्व मध्य रेल में संरक्षा की दृष्टिकोण से 12 फरवरी तक सप्ताह के हर मंगलवार को विभूति एक्सप्रेस को रद्द किया गया है और दिनों में यह यथावत रूप से पूर्व की भांति चलती रहेगी. ठंड बढ़ने के साथ ही ट्रेनों […]
बक्सर : पूर्व मध्य रेल में संरक्षा की दृष्टिकोण से 12 फरवरी तक सप्ताह के हर मंगलवार को विभूति एक्सप्रेस को रद्द किया गया है और दिनों में यह यथावत रूप से पूर्व की भांति चलती रहेगी. ठंड बढ़ने के साथ ही ट्रेनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट से चल रही हैं. ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाती है. इसके पहले भी हिमगिरि एक्सप्रेस और अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को अपरिहार्य कारणों के चलते रद्द किया गया था.
कोहरा बढ़ने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर इसका सीधा असर पड़ता है. विभूति एक्सप्रेस प्रतिदिन इलाहाबाद से चलकर हावड़ा को जाती है. ऐसे में सप्ताह के मंगलवार को रद्द रहने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. यह समस्या 12 फरवरी तक बनी रहेगी. इसके बाद इसे प्रतिदिन पूर्व के भांति शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement