ब्रह्मपुर (बक्सर) : मुगलसराय-दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर पोते को बचाने के क्रम में दादा की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों के बीच चीख चिल्लाहट शुरू हो गयी.
रेलवे पुलिस ने अंत्यपरीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह गंगा विष्णु राम अपने गांव गोसाईपुर (उधरा) से बेटा, पतोहू व पोते को लेकर बोकारो जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रघुनाथपुर स्टेशन पहुंच हुए थे. सभी चार नंबर प्लेटफॉर्म से तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर तूफान एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए ट्रैक पार कर जा रहे थे.
गंगा विष्णु राम एवं उनका बेटा व पतोहू भी तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये थे, लेकिन बच्च अभी ट्रैक पर ही था. इस बीच तूफान एक्सप्रेस आ गयी. इस दौरान बच्चे को बचाने के प्रयास में दादा को अपनी जान गंवानी पड़ी. सभी को तूफान एक्सप्रेस से पटना पहुंच कर बोकारो के लिए ट्रेन पकड़ना था.