पहल. कचरे से बनेगी कंपोस्ट खाद, सस्ती दर पर होगी सुलभ
Advertisement
कचरे से खुशहाली की तैयारी
पहल. कचरे से बनेगी कंपोस्ट खाद, सस्ती दर पर होगी सुलभ डंपिंग जोन बनाने के लिए दो जगहों को किया गया है चिह्नित शहर से प्रतिदिन निकलता है 20 टन कचरा कार्ययोजना तैयार, नगर पर्षद की बढ़ेगी आमदनी बक्सर : बक्सर शहर से प्रतिदिन निकलने वाले 20 टन कचरे से अब कंपोस्ट खाद बनायी जायेगी. […]
डंपिंग जोन बनाने के लिए दो जगहों को किया गया है चिह्नित
शहर से प्रतिदिन निकलता है 20 टन कचरा
कार्ययोजना तैयार, नगर पर्षद की बढ़ेगी आमदनी
बक्सर : बक्सर शहर से प्रतिदिन निकलने वाले 20 टन कचरे से अब कंपोस्ट खाद बनायी जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद ने तैयारी पूरी कर ली है. कचरे से तैयार खाद सस्ते दर पर किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी. इससे जहां खेतों में हरियाली आयेगी, वहीं नगर पर्षद की आमदनी भी बढ़ेगी. नगर पर्षद जल्द ही शहर में कचरा डंपिंग जोन बनाने जा रहा है. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. शहर में नगरपालिका के समीप और दूसरी बाइपास में जमीन को चिह्नित किया गया है.
24 नवंबर को बोर्ड की बैठक होनेवाली है. इसमें प्रस्ताव पारित होने के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जायेगी. नगर पर्षद में कुल 34 वार्ड हैं, जहां से प्रतिदिन 20 टन कचरे निकलते हैं.
डंपिंग के लिए दो स्थलों को किया गया चिह्नित
बक्सर नगर पर्षद में कहीं भी वर्तमान में डंपिंग जोन की व्यवस्था नहीं है. इस कारण खाली जगहों को देखकर नगर पर्षद द्वारा कचरे का निस्तारण करा दिया जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आये दिन तरह-तरह की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं. वहीं, नगर पर्षद को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. शहर में नगर पर्षद के समीप की जमीन तथा बाइपास में स्थल को चिह्नित किया गया है, जहां डंपिंग जोन का निर्माण कराया जायेगा.
शहर के लिए समस्या बन रहा कचरा
खाली जगह देखकर कचरे का निस्तारण होने के कारण शहर के लिए यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही थी. इसे देखते हुए नगर पर्षद ने इसका प्रस्ताव रखा था. प्रस्ताव लगभग अंतिम चरण में है. अब इस पर 24 नवंबर को बोर्ड की बैठक में स्वीकृति की मुहर लग जायेगी.
कहते हैं अधिकारी
कचरे से कंपोस्ट खाद बनायी जायेगी. इसकी बिक्री नगर पर्षद द्वारा की जायेगी. प्रस्ताव पहले से ही आया हुआ है. आगामी 24 नवंबर को बोर्ड की बैठक में होनेवाली स्वीकृति की मुहर लगने के बाद तैयारी की जायेगी. यह काम एजेंसी द्वारा करायी जायेगी.
राजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
डोर-टू-डोर उठेगा कचरा
शहर से हर रोज दो ट्रक से ज्यादा कचरे निकलते हैं. उसे अब कचरा डंपिंग जोन में डाला जायेगा. गिले कचरे को सड़ाकर कंपोस्ट बनाया जायेगा, जबकि सूखे कचरे को नष्ट कर दिया जायेगा. यह स्थल नगर पर्षद क्षेत्र से करीब चार से पांच किमी दूर होगा. शहर से डोर-टू-डोर कचरा का उठाव कर ट्रैक्टर या अन्य वाहनों से यहां संग्रहित किया जायेगा. इस डंपिंग जोन में एजेंसी गिले कचरे को कंपोस्ट बना कर किसानों से बेचेगी. इससे नगर पर्षद की आमदनी बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement