डुमरांव : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी का गेट ऑटो के धक्के से टूट गया. जिस वजह से भोजपुर-डुमरांव मार्ग पर चलने वाहनों का परिचालन करीब दो घंटे तक ठप रहा. ऑटोचालक इस घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया. यह वाक्या मंगलवार की शाम की बतायी जाती है. जानकारों ने बताया कि अप लाइन में लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस की आने की सूचना मिलते ही कर्मियों ने रेल गुमटी बंद किया.
इसी दौरान भोजपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने गुमटी के गेट में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया. ऑटो के धक्के से गेट टूट गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बताया जाता है कि गुमटी के गेट टूटने से आवागमन बाधित हो गया और रेलवे ट्रैक की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. घंटों मशक्कत के बाद रेल कर्मियों ने इसे दुरुस्त किया.