13 सूत्री मांगों को लेकर एमवी कॉलेज के कर्मचारियों ने की हड़ताल
Advertisement
छटनीग्रस्त कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति करने की उठायी मांग
13 सूत्री मांगों को लेकर एमवी कॉलेज के कर्मचारियों ने की हड़ताल बक्सर : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र आरा के आह्वान पर एमवी कॉलेज के कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के पांचवें दिन सोमवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ददन […]
बक्सर : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र आरा के आह्वान पर एमवी कॉलेज के कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के पांचवें दिन सोमवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ददन पांडेय ने की. जबकि मंच का संचालन सचिव डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि जब तक 13 सूत्री मांगों को सरकार नहीं मान लेती है तबतक हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही प्रतिदिन शिक्षकों की आवाज बुलंद होगी.
उन्होंने कहा कि नियमित एवं पूर्ण वेतन भुगतान किया जाये और छटनीग्रस्त कर्मियों की शीघ्र नियुक्त किया जाये. सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ कर रही है. साथ ही कर्मचारियों का भी शोषण कर रही है. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा. वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कॉलेज का काम पूरी तरह से ठप है.
छात्र अपना नामांकन के लिए आये थे लेकिन हड़ताल की वजह से वे लौट गये. एमवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवीन कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण कॉलेज का कार्य पूरी तरह से बाधित है. मौके पर चिन्मय प्रकाश झा, राम सुरेश सिंह, सुनील कुमार, शैलेंद्र नाथ पाठक, अभय कुमार मिश्रा, गोवर्धन सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement