21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब संपत्ति का आकलन कर नगर पर्षद वसूलेगा टैक्स

चौसा : चौसा बार्डर से अवैध ढंग से बालू लदे ट्रकों की यूपी में हो रही इंट्री पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. खनिज संपदा बालू पर रोक लगाने के लिए पूर्व से प्राप्त निर्देश के आलोक में चौसा अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा गुरुवार की अहले सुबह चौसा यादव मोड के पास […]

चौसा : चौसा बार्डर से अवैध ढंग से बालू लदे ट्रकों की यूपी में हो रही इंट्री पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. खनिज संपदा बालू पर रोक लगाने के लिए पूर्व से प्राप्त निर्देश के आलोक में चौसा अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा गुरुवार की अहले सुबह चौसा यादव मोड के पास यूपी जानेवाली सड़क पर स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध तरीके से यूपी में बालू ले जा रहे चार ट्रकों को उनके चालकों के साथ जब्त किया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए

थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि चौसा अंचलाधिकारी द्वारा अवैध रूप से बालू लदे ट्रकों को जब्त कर थाने में लाया गया. जब्त ट्रकों में UP61K/9714, UP54T/5839, UP60T/5202 तथा UP61H/5718 शामिल हैं. जब्त ट्रकों के ड्राइवर मो.मुस्तकीम, रामचंद्र यादव, चंद्रभूषण यादव व झबु सिंह सभी यूपी के रहनेवाले को बिहार माइनर मिनरल रूल्स 2017 के तहत खुल्लमखुला अवैध रूप से बालू ढोने का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें