बक्सर : पूजा स्पेशल ट्रेन में उचक्कों ने सोमवार की रात बक्सर और गहमर स्टेशन के बीच एक महिला यात्री का लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया. इसकी शिकायत यात्री ने मुगलसराय जीआरपी में की. शिकायत के बाद उसे बक्सर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पटना के नागेश्वर कॉलोनी की रहनेवाली ऋषभ देवी सोमवार को पूजा स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रही थीं.
उन्होंने अपना रिजर्वेशन बी- वन बोगी के बर्थ नंबर 32 पर कराया था. ट्रेन खुलने के बाद आरा पहुंची जहां खाना खाने के बाद वह सो गयीं. इसी दौरान ट्रेन मुगलसराय पहुंची. मुगलसराय स्टेशन पर जब नींद खुली तो उन्होंने अपना सामान जगह पर नहीं पाया. काफी खोजबीन की लेकिन सामान का कोई पता नहीं चल पाया. महिला ने जीआरपी में चोरी की रपट दर्ज करायी है.