डुमरांव : खगड़िया के छलसिया में महादलितों की झोंपड़ी जलाने के पीछे एसटीएफ व अपराधी गठजोड़ काम कर रहा है. खगड़िया का पूरा इलाका आज अपराधियों के चंगुल में है. उक्त बातें माले ने मंगलवार को राज्य स्तरीय प्रतिवाद मार्च के तहत कहीं. माले ने कहा कि जदयू के अपराधी गिरोह के स्थानीय विधायक पूनम यादव और उनके पति रणवीर यादव का संरक्षण हासिल है.
माले ने डुमरांव नगर माले कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला प्रतिवाद मार्च का मुख्य मांग खगड़िया के अग्निपीड़ितों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने और रणवीर यादव गिरोह को अविलंब गिरफ्तार करने, समस्तीपुर पुलिस फायरिंग के दोषी पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांगें शामिल थीं. माले वक्ताओं ने कहा कि आज पूरे बिहार में भाजपा-जदयू के राज में फिर से अपराधियों का बोलबाला हो गया है.