Advertisement
खरीफ योजना की राशि ना मिलने पर भड़के ग्रामीण
बीएओ के आश्वासन के बाद किसानों का गुस्सा हुआ शांत डुमरांव : प्रखंड परिसर में मंगलवार को रबी महा अभियान सह महोत्सव 2017 प्रखंडस्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. उद्घाटन बीएओ प्रमोद कुमार, उपप्रमुख सुबाहन अंसारी, कृषि पदाधिकारी मो. शौकत अली, आशुतोष कुमार पांडेय सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला […]
बीएओ के आश्वासन के बाद किसानों का गुस्सा हुआ शांत
डुमरांव : प्रखंड परिसर में मंगलवार को रबी महा अभियान सह महोत्सव 2017 प्रखंडस्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. उद्घाटन बीएओ प्रमोद कुमार, उपप्रमुख सुबाहन अंसारी, कृषि पदाधिकारी मो. शौकत अली, आशुतोष कुमार पांडेय सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि आधारित योजना से किसान जुड़े ताकि खेती करने में आसानी हो. खरीफ योजना की राशि खाते में नहीं जाने पर किसान आक्रोशित दिखे. इस पर बीएओ ने यथाशीघ्र योजना की राशि खाते में जाने की बात कही. वीर कुंवर सिंह कृषि विद्यालय के वैज्ञानिक रेयाज अहमद ने खेती करने सहित कई तकनीकों को बारीकी से बताया.
जबकि कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर के हरगोविंद सिंह, सहायक कृषि पदाधिकारी रामा सिंह, मिट्टी जांच पदाधिकारी कृष्णाकांत वर्मा ने किसानों को अपने कृषि संबंधित अनुभव को किसानों के बीच शेयर किया, ताकि किसान अपनी खेतों से बेहतर उत्पादन प्राप्त करें. कर्मशाला सह प्रशिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम, जिरोटीलेज योजना, फसल पद्धति आधारित, यांत्रिकरण, जैविक खेती (वर्मी कंपोस्ट), एकीकृत बीत ग्राम से संबंधित जानकारी दी गयी.
यांत्रिकरण आवेदन कृषि यंत्र संबंधित आॅनलाइन आवेदन सभी किसान करें तथा स्वीकृत आदेश प्राप्त होने पर निबंधन दुकान से खरीदारी करें. किसान चाहें तो मेले से पहले भी खरीदारी कर सकते हैं. किसान डाॅ सुधीर कुमार सिंह अधिवक्ता, जयराम कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement