राजपुर(बक्सर) : 31 मई को राजपुर प्रखंड के मगरांव पंचायत के मगरांव गांव में पहली जिला जनता दरबार (ग्राम विकास शिविर) का आयोजन होगा. जनता दरबार के आयोजन को लेकर ग्रामीणों के बीच काफी उत्सुकता बनी है.
कल तक बाबुओं की चौखट तक दौड़ लगानेवाले इस बात से खुश है कि हाकिम उनके दरवाजे तक पहुंच रहे हैं. गांव में इस बात की चर्चा प्रतिदिन चौपाल पर ग्रामीणों के बीच हो रही है. इधर, आयोजित जनता दरबार में किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए हाकिमों का दल प्रतिदिन गांव पहुंच रहा है.
बनेंगे 18 काउंटर
आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 31 मई को मगरांव पंचायत के मगरांव गांव में वसुधा केंद्र के प्रागंण में ग्राम विकास शिविर का आयोजन जिला जनता दरबार के रूप में किया जायेगा. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए 18 निर्धारित काउंटर प्रस्तावित है. इससे भी अधिक काउंटर हो सकते हैं.
शिविर में लगभग दस हजार लोगों के भाग लेने की आशा है. प्रखड के मगरांव पंचायत के अलावे आस-पास के नागपुर, देवढ़िया एवं बारूपुर पंचायत के भी लोग ग्राम विकास शिविर में पहुंचेगे. ग्रामीण अपनी समस्या को सुनाने के लिए काफी बेसब्री से ग्राम शिविर के आयोजन का इंतजार कर हरे हैं.
डीएम ने किया निरीक्षण
बुधवार को शिविर स्थल का जायजा लेने के लिए जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल पहुंचे हुए थे. जिला पदाधिकारी ने शिविर स्थल की साफ -साफई करने, पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर को दिया. श्री गुंजियाल ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम शिविर के आयोजन पर किसी भी तरह की समस्या ग्रामीणों को नहीं होना चाहिए.
वहीं, पंचायत के मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही से पंचायत के विकास पर समीक्षात्मक बातचीत की एवं सुझाव मांगा. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अवधेश आनंद, अंचलाधिकारी राम भजन एवं अन्य अधिकारी तथा प्रखंड के कर्मचारी मौजूद थे.