Advertisement
ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करनेवाला गिरफ्तार
गिरफ्तार लुटेरा आरा के शोभी डुमरा का है रहनेवाला गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर चाकू से किया हमला, बाल-बाल बचे जवान बक्सर : ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट करनेवाले लुटेरे को पुलिस ने बक्सर स्टेशन से धर दबोचा. अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस […]
गिरफ्तार लुटेरा आरा के शोभी डुमरा का है रहनेवाला
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर चाकू से किया हमला, बाल-बाल बचे जवान
बक्सर : ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट करनेवाले लुटेरे को पुलिस ने बक्सर स्टेशन से धर दबोचा. अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें जवान बाल-बाल बच गये. पकड़ा गया लुटेरा भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरां गांव का रहनेवाला रवींद्र सिंह बताया जाता है. उसके पास से चाकू, मोबाइल और रुपये बरामद हुए हैं. बरामद सामान यात्रियों से चाकू के बल पर लूटे गये हैं.
पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि एक अक्तूबर को भी पैसेंजर ट्रेन में चौसा के सिकरौल गांव के एक यात्री बिट्टू गुप्ता से 1600 रुपये, दो मोबाइल और कैमरा लूटा था. रविवार की रात बक्सर स्टेशन पर भोजपुर जिले के मोठी बांध गांव के राम बदन सिंह से चाकू के बल पर रुपये और मोबाइल लूट लिया, जिसके बाद यात्री ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जवान उसे गिरफ्तार करने गये, तो उसने चाकू से जवानों पर हमला कर फरार हो गया. अंधेरा होने के कारण चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस ने उसे धर दबोचा.
खाकी ड्रेस में घटना को देता था अंजाम : पुलिस के ड्रेस में लूटपाट की घटना को रवींद्र सिंह अंजाम देता था. अधिकतर पैसेंजर ट्रेन में ही यात्रियों से लूटपाट करता था.
पुलिस ड्रेस में होने के कारण कई लोग तो उसे लुटेरा समझ भी नहीं पाते थे और बिना बल का प्रयोग किये ही उसको रुपये और सामान दे देते थे. जिस वक्त उसकी गिरफ्तारी हुई पुलिस ड्रेस में ही था.फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. बक्सर पुलिस भोजपुर पुलिस से भी संपर्क साध रही है.
गोली मार देने की बात कहने पर जवान हटे पीछे : यात्री द्वारा जानकारी देने के बाद लुटेरे को जब गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची, तो वहां अंधेरा था. चाकू को निकालकर लुटेरे ने पुलिस से कहा कि गोली मार देंगे, जिसके बाद पुलिस पीछे हट गयी और चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उसके पास से चाकू, मोबाइल तथा रुपये बरामद किये गये. इस मामले में पुलिस उसे रिमांड पर भी लेकर पूछताछ कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement