निर्देश. दशहरा और मुहर्रम को लेकर डीएम, एसपी ने की शांति समिति की बैठक
Advertisement
पूजा और जुलूस के लिए रूट निर्धारित
निर्देश. दशहरा और मुहर्रम को लेकर डीएम, एसपी ने की शांति समिति की बैठक पूजा पंडाल आयोजकों को लेना होगा लाइसेंस बक्सर : दशहरा और मुहर्रम पर्व को देखते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी राकेश कुमार ने नगर भवन में शांति समिति की बैठक की. बैठक में विधि व्यवस्था संधारण से लेकर रूट […]
पूजा पंडाल आयोजकों को लेना होगा लाइसेंस
बक्सर : दशहरा और मुहर्रम पर्व को देखते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी राकेश कुमार ने नगर भवन में शांति समिति की बैठक की. बैठक में विधि व्यवस्था संधारण से लेकर रूट निर्धारण सहित कई बिंदुओं पर अधिकारियों एवं गण्यमान्य लोगों के साथ चर्चा की गयी. डीएम और एसपी ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की.वहीं,
पूजा पंडाल आयोजक तथा शहरवासियों ने समस्याओं से दोनों अधिकारियों को अवगत कराया. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. पूजा के दौरान यातायात की समस्या न उत्पन्न हो. इसके लिए ऑटो का भी रूट निर्धारण किया गया है. ऑटो के लिए जगह-जगह अस्थायी स्टैंड बनाये जायेंगे,
जहां चालक अपने ऑटो को पार्क करेंगे. 10 बजे रात के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. पूजा पंडाल आयोजकों को हरहाल में बिजली का लाइसेंस लेना होगा. पंडाल की ऊंचाई कितनी होगी, इसका भी निर्धारण किया गया है. पूजा पंडाल आयोजकों द्वारा सभी मानकों को हरहाल में पूरा करना होगा. इस मौके पर डीडीसी मोबिन अली अंसारी, एसडीओ गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर मिश्रा, डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह सहित सभी थानेदार एवं पूजा समिति के सदस्य एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
रैंकिंग के आधार पर सम्मानित होंगी पूजा समितियां : पूजा पंडाल को सुरक्षित रखने और विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए आयोजकों को विशेष ध्यान देना होगा. डुमरांव और बक्सर में उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है, जिसमें अनुमंडलाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदस्य रहेंगे. 10 बिंदुओं पर सभी पूजा पंडालों की रैंकिंग की जायेगी तथा तीन पूजा समितियों को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें पंडाल की भव्यता, पर्यावरण हितों के अनुरूप, पंडालों की साज-सज्जा, अग्नि सुरक्षा का प्रबंधन, विद्युत सुरक्षा का प्रबंधन, लाउडस्पीकर अधिनियम का पालन, स्वच्छता प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरा, सामाजिक संदेश प्रस्तुत करती हुई झांकी तथा विसर्जन का समय अनुशासन.
रावण वध के दौरान सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था
डीएम ने किला मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. किला मैदान में कुल छह गेट हैं, जिसमें पांच गेट से आवागमन और निकासी होती है. छठा गेट रामलीला मंच के समीप है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ महिलाएं करती हैं. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें, ताकि किसी को परेशानी न हो. 30 सितंबर को 5:15 बजे मेघनाथ एवं 5:30 बजे रावण वध होगा. उस समय अंधेरा न रहे. पुतलों की लंबाई 35 एवं 32 फुट होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement