बक्सर : उत्तरप्रदेश के रास्ते बिहार में आ रही शराब की खेप पर रोक लगाने और धंधे में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की रात यूपी-बिहार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया. यूपी से आनेवाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली गयी.
Advertisement
शराबियों की टोह में गंगा ब्रिज पर हुई छापेमारी
बक्सर : उत्तरप्रदेश के रास्ते बिहार में आ रही शराब की खेप पर रोक लगाने और धंधे में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की रात यूपी-बिहार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया. यूपी से आनेवाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली गयी. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश के बाद तीन टीमों का […]
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश के बाद तीन टीमों का गठन किया गया है. जो बॉर्डर इलाके से आनेवाले वाहन और यात्रियों की सामान की जांच करेगी. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद इसके कारोबार को रोकने के लिए सतत प्रयास बक्सर पुलिस कर रही है. बक्सर पुलिस ने अब तक कई तस्करों को शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकिन यूपी के सटे होने के कारण गंगा ब्रिज व गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करी करनेवाले बाज नहीं आ रहे हैं.
तस्करों द्वारा किसी-न-किसी जुगत से शराब को बिहार में तस्करी के लिए लाया जा रहा है. इस कारण कुछ लोग चोरी-छिपे शराब पी रहे हैं. आये दिन शराबियों की गिरफ्तारियां भी होती हैं, लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय है.
बॉर्डर इलाके में नियमित रूप से चलेगा सर्च अभियान : शराब तस्करी को रोकने के लिए बॉर्डर इलाके में नियमित रूप से सर्च अभियान चलता रहेगा. बिना जांच के कोई भी वाहन बिहार में प्रवेश नहीं करेंगे. शराब को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. यूपी के रास्ते हर दिन शराब की तस्करी हो रही है, जिसे देखते हुए बक्सर पुलिस ने इस तरह का सर्च ऑपरेशन चला रही है, जिससे शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लग सके.
हाल के दिनों में भारी मात्रा में बरामद हुई थी शराब : हाल के दिनों में यूपी से लायी जा रही शराब की खेप बरामद हुई थी, जिसके बाद एसपी ने इस पर रोक लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया. शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चौसा चेक पोस्ट और वीर कुंवर सिंह सेतु पर टीम के सदस्य तैनात रहेंगे.
एसपी ने बताया कि शराब तस्करों की गतिविधि पर नजर रखने का आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. इसके साथ ही शराब के साथ पकड़े जाने पर संपत्ति जब्त के लिए भी मुख्यालय को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement