Advertisement
लो वोल्टेज से मिलेगी निजात
बिजली के उतार-चढ़ाव पर भी लगेगा अंकुश बक्सर : जिले की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 65 करोड़ की आईपीडीएस योजना का टेंडर फाइनल हो चुका है. सर्वे का काम भी शुरू हो गया है. बिजली कंपनी ने जिले की बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 65 करोड़ की लागतवाली आईपीडीएस योजना बनायी है. […]
बिजली के उतार-चढ़ाव पर भी लगेगा अंकुश
बक्सर : जिले की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 65 करोड़ की आईपीडीएस योजना का टेंडर फाइनल हो चुका है. सर्वे का काम भी शुरू हो गया है. बिजली कंपनी ने जिले की बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 65 करोड़ की लागतवाली आईपीडीएस योजना बनायी है. योजना का टेंडर फाइनल हो चुका है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो विटीएल एजेंसी को कार्य का आवंटन हुआ है.
इसमें वर्तमान बिजली सप्लाई व्यवस्था का सर्वे करवाया जायेगा. सर्वे में निकली स्थिति के आधार पर शहर में नये ट्रांसफाॅर्मर, मीटर, पोल टॉप बॉक्स और नये बिजली के खंभे लगाने का काम शुरू किया जायेगा.
केबल भी इस प्रोजेक्ट के तहत डाले जायेंगे.
82 हजार कनेक्शनधारियों को होगा फायदा : बक्सर जिले में आईपीडीएस योजना के तहत बक्सर शहर व डुमरांव शहर के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा. बक्सर शहर में इस समय 22 हजार 805 बिजली कनेक्शनधारी हैं. जबकि डुमरांव में कुल 60 हजार कनेक्शनधारी हैं. इन उपभोक्ताओं को इस प्रोजेक्ट पर काम होने के बाद बिना रुकावट बिजली मिलेगी. बिजली का लोड कम करने के लिए नये ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे, लोड कम करके सप्लाई सिस्टम दुरुस्त किया जायेगा.
डुमरांव में बनेगा 10 एमवीए का पीएसएस
डुमरांव नगर में आईपीडीएस के तहत 10 एमवीए का पीएसएस बनाया जाना है. यहां काली मंदिर के पास जमीन की तलाश की जा रही है. सीओ ने सरकारी जमीन की अनुपलब्धता की बात कही है. ऐसे में प्राइवेट जमीन मालिकों से बात की जा रही है. जमीन मिलने के बाद पीएसएस निर्माण कार्य शुरू होगा. यह पीएसएस आईपीडीएस योजना के तहत बनेगा. पीएसएस में दो एमवीए के पांच ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे.
फाइनल हो चुका है टेंडर
65 करोड़ रुपये की आईपीडीएस योजना का टेंडर फाइनल हो चुका है. सर्वे का काम भी खत्म हो गया है. सामान अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है, जिससे कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जल्द ही योजना के तहत काम शुरू करवाया जायेगा.
प्रवीण कुमार , कार्यपालक अभियंता,परियोजना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement