बक्सर : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को अब निश्चित तौर पर लेसन प्लान तैयार करना होगा. तीन से चार बजे तक सभी शिक्षक अपना-अपना पाठ्य टीका तैयार कर एचएम को सौंपेंगे. बेहतर पढ़ाई को लेकर अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है. प्लान तैयार करने में कोई परेशानियां हो इसको लेकर छात्रों को तीन बजे ही छुट्टी दी जायेगी. निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचंद्रुडु ने इसको लेकर डीईओ डीपीओ एसएस को पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सरकारी विद्यालयों में अपराह्न तीन से चार बजे तक का समय पाठ्य योजना बनाने शिक्षकों को करना है. यह समयावधि पहले से ही निर्धारित है. बावजूद इस समय का प्रयोग अन्य कार्यों में शिक्षकों की ओर से की जाती है जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.
Advertisement
शिक्षकों को एक घंटे में तैयार करना होगा लेसन प्लान
बक्सर : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को अब निश्चित तौर पर लेसन प्लान तैयार करना होगा. तीन से चार बजे तक सभी शिक्षक अपना-अपना पाठ्य टीका तैयार कर एचएम को सौंपेंगे. बेहतर पढ़ाई को लेकर अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है. प्लान तैयार करने में कोई परेशानियां हो इसको लेकर छात्रों को तीन बजे […]
आदेश का सख्ती से हो पालन: निदेशक के पत्र के आधार पर शिक्षकों को लेसन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया जा रहा है. तीन से चार बजे तक का समय शिक्षकों को इसी कार्य में लगाना है. स्कूलों का निरीक्षण कर इसकी जांच की जायेगी.
तैयार पाठ्यक्रम से बच्चों को मिलेगा लाभ: शिक्षकों की ओर से एक दिन पूर्व पाठ्य टीका तैयार होने पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पूरी हो सकेगी. अगर एक दिन पूर्व शिक्षक लेसन प्लान तैयार करते हैं तो कल होकर बच्चों को उस पाठ्य को पढ़ाने में उन्हें भी सुविधा होगी. पूर्व में करीब एक साल से प्लान तैयार नहीं हो रहा था. कारण डीईओ की ओर से इस समय अंतराल में वर्ग कक्ष संचालन का ही निर्देश दे रखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement