Advertisement
खरगपुरा में बच्चों के विवाद में हिंसक झड़प
राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें 12 लोग जख्मी हो गये. दोनों तरफ से जमकर लाठी और डंडे चले, जिससे कुछ देर के लिए खरगपुरा की दलित बस्ती रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. दोनों पक्षों द्वारा एफआइआर दर्ज करायी गयी है. […]
राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें 12 लोग जख्मी हो गये. दोनों तरफ से जमकर लाठी और डंडे चले, जिससे कुछ देर के लिए खरगपुरा की दलित बस्ती रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. दोनों पक्षों द्वारा एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दो की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम हंसलाल राम और रामप्यार राम के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी और डंडे से लैस होकर एक दूसरे से मारपीट करने लगे. इस घटना में महिला समेत कुल 12 लोग जख्मी हो गये. दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.
मारपीट में ये लोग हुए जख्मी : बच्चों के विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में रुक्मिणी देवी, रामप्यार राम, वचन राम, रामाशंकर राम, विगन राम, अक्षय राम, बबुआ राम, रामाशीष राम, अलख राम, दीनदयाल राम समेत 12 लोग जख्मी हो गये. इनमें रुक्मिणी और रामप्यार राम की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस गांव में गश्त तेज कर दी है. वहीं, नामजदों को इलाज के दौरान ही हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement