जनप्रतिनिधियों के कहने पर खुला स्कूल का ताला
Advertisement
व्यवस्था में सुधार के लिए ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम
जनप्रतिनिधियों के कहने पर खुला स्कूल का ताला केसठ : प्रखंड के दसियांव गांव स्थित मध्य विद्यालय में अनियमितता को लेकर शनिवार से बंद ताला जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों की पहल पर सोमवार को खोला गया. ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमितता, कुव्यवस्था तथा प्रधानाध्यापक की मनमानी को लेकर तालाबंदी की थी. ग्रामीण अधिकारियों को बुलाने […]
केसठ : प्रखंड के दसियांव गांव स्थित मध्य विद्यालय में अनियमितता को लेकर शनिवार से बंद ताला जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों की पहल पर सोमवार को खोला गया. ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमितता, कुव्यवस्था तथा प्रधानाध्यापक की मनमानी को लेकर तालाबंदी की थी. ग्रामीण अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर अड़े हुए थे. स्कूल में ताला सोमवार को भी दिनभर लगा रहा. पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण शिक्षा विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी नौ सूत्री मांगें रखीं.
विद्यालय की अनियमितता में सुधार करने के आश्वासन पर ताला खोला गया. ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने को लेकर विद्यालय में ताला बंद किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि रसोइया की बहाली में धांधली की गयी है. वहीं, प्रधानाध्यापक की मनमानी के कारण मेनू के अनुसार नियमित भोजन नहीं बनता है. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि, मुख्यमंत्री विद्यालय परिभ्रमण की राशि की बंदरबांट की गयी है. विद्यालय में पठन पाठन की व्यवस्था ठीक नहीं है. विद्यालय को समय पर नहीं खोला जाता है. अभी ग्रामीणों की शिकायतों को दूर करने को लेकर एक माह समय दिया है. ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर दी थी, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पार्षद धनंजय कुमार, प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय, सरपंच विष्णुदेव पासवान ने समझौता कराकर विद्यालय का ताला खुलवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement