28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को मिला मोबाइल थेरेपी एंबुलेंस, मरीजों को सुविधा

बक्सर : बुजुर्ग महिला-पुरुष, विधवा, भिखारी, दिव्यांग के सहयोग के लिए जिले में बुनियाद केंद्र की स्थापना हो चुकी है. इसके साथ ही जिले में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इसको अमली जामा पहनाने के लिए एक बेहतर गुणवत्तापूर्ण उपकरणों से सुशोभित मेडिकल वाहन भी जिले को मिला है. इसमें इलाज की सभी अत्याधुनिक […]

बक्सर : बुजुर्ग महिला-पुरुष, विधवा, भिखारी, दिव्यांग के सहयोग के लिए जिले में बुनियाद केंद्र की स्थापना हो चुकी है. इसके साथ ही जिले में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इसको अमली जामा पहनाने के लिए एक बेहतर गुणवत्तापूर्ण उपकरणों से सुशोभित मेडिकल वाहन भी जिले को मिला है.
इसमें इलाज की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. जिले में तीन करोड़ 67 लाख की लागत से दो बुनियाद केंद्र भवनों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. इसके तहत एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं मुहैया होंगी. बुनियाद केंद्रों का मोबाइल थेरेपी वाहन जिले को प्राप्त हो चुका है. यह वाहन बिल्कुल लाचार बुजुर्ग को उनके घर पर जाकर सेवा देगा. इसमें इलाज की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इस केंद्र पर ऐसे बुजुर्ग महिला, पुरुष जो प्रताड़ित हैं, इलाज की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तथा वैसे जो भिखारी हैं उनको सेवाएं दी जानी हैं.
केंद्र द्वारा सभी निर्धारित सेवाएं अपना भवन निर्माण के बाद मिलेंगी. इसके पहले वाहन से सभी पीड़ित लोगों की सेवाएं प्रखंड स्तर पर की जा रही है. अस्थायी कार्यालय में आवासीय सुविधा के अलावे अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. इससे जिले के लगभग 45 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. जिले में आये फिजियोथेरेपी वाहन में आंख की जांच, श्रवण शक्ति की जांच एवं फिजियोथेरेपी की सुविधा दी जायेगी. अभी वाहन से प्रखंड स्तर पर निर्धारित समयानुसार सेवाएं दी जायेंगी. जब केंद्र जिले में पूरी तरह संचालित होगा, तब सेवाएं घर-घर जाकर वाहन द्वारा दी जायेगी. बुनियाद केंद्र से दी जानेवाले सभी सेवाएं मुफ्त हैं.
सामाजिक कल्याण के तहत मिलेंगी सुविधाएं : बुनियाद केंद्र का निर्माण सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ीकरण के लिए किया गया है. इसका लाभ सामाजिक कल्याण के लाभार्थी वैसे दिव्यांग, विधवा व वृद्ध उठा सकते हैं, जिन्हें परिवार से कोई मदद नहीं मिलती. उन्हें किसी की दया की अथवा भीख मांगने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम फेज में प्रखंड स्तर पर शुरू किया जा रहा है. जिले में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा शुरू कर दिया गया है.
जरूरतमंदों को मिलेंगी सुविधाएं
अत्याधुनिक वाहन के सहयोग से अस्थायी कार्यालय से कार्यक्रम का जिले में शुरुआत की जा रही है. प्रथम फेज में वाहन से प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर कार्यक्रम चलाया जायेगा. इससे कार्यक्रम के बारे में लोगों को भी जानकारी मिलेगी. जरूरतमंद लोगों को घर-घर सुविधाएं दी जायेंगी.
रंजीत कुमार चंचल, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें