Advertisement
तिरंगे झंडों से पटे शहर के बाजार
बक्सर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. हर कोई आजाद हिंद के इस गौरवमयी शौर्य दिवस को धूमधाम से मनाने को आतुर है. बाजार भी स्वतंत्रता दिवस से पहले रंग बिरंगे रूप में सजा हुआ है. शहर का परंपरागत बाजार आकर्षक रूप में दिखाई दे रहा है. छोटी […]
बक्सर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. हर कोई आजाद हिंद के इस गौरवमयी शौर्य दिवस को धूमधाम से मनाने को आतुर है. बाजार भी स्वतंत्रता दिवस से पहले रंग बिरंगे रूप में सजा हुआ है. शहर का परंपरागत बाजार आकर्षक रूप में दिखाई दे रहा है.
छोटी तिरंगा पताका से लेकर बड़े झंडे भी दुकानों पर मौजूद हैं. वस्त्रों की दुकानों पर भी तिरंगे व देशभक्तों की तस्वीरवाली टी-शर्ट की खूब खरीदारी हो रही है. पीपी रोड मार्केट, टाउन पुलिस चौकी, सिंडिकेट चौक, यमुना चौक मार्केट, गांधी मार्केट में बच्चों की मौजूदगी ज्यादा दिखाई दे रही है. युवक व युवतियां हेयर बैंड, हैंड बैंड खरीदते हुए नजर आए.
शहर के रेस्तरां भी सजे : 15 अगस्त के लिए शहर के कुछ रेस्तरां भी सजे हैं. इन रेस्तरां के संचालकों ने विशेष इंतजाम किये हैं. रेस्तरां को गुब्बारों से सजाया जा रहा है. मैन्यू में आइसक्रीम पैक के साथ भोजन थाली की व्यवस्था की जा रही है. 14 अगस्त की रात से लेकर 15 अगस्त तक लोग रेस्तरां में खाने का शौक पूरा करते हैं. आजादी का जश्न मिठाई खाकर भी मनाने की परंपरा है. राष्ट्रीय मिठाई के रूप में जलेबी खाने का आनंद लोग उठाते हैं. इसको लेकर दुकानदार भी जलेबी बेचने की तैयारी कर रहे हैं.
आजादी के रंग में रंगने को बच्चे बेताब : टाउन थाना के पास एक दुकानदार रोहित ने बताया कि मेरे पास शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव, राजगुरु के चित्रोंवाली टी-शर्ट है. 15 अगस्त व 26 जनवरी को इनकी बाजार में मांग बढ़ जाती है. बच्चे और युवा खुद को आजादी के रंग में रंगने को बेताब रहते हैं. इस बार भी युवाओं का बाजार के प्रति अच्छा खासा रुझान है.
इनकी हो रही बिक्री : सुपर मार्केट में दुकान लगाये राजेश ने बताया कि सबसे अधिक झंडा, रिस्टबैंड, टोपी और बैच की बिक्री होती है. बाजार में पांच रुपये, 10 रुपये से लेकर सौ रुपये तक के झंडे हैं. इसमें बैलून का तिरंगा बच्चों को सबसे अधिक भा रहा है. दुकानदार हरिकिशन कहते हैं कि स्टिकर पांच रुपये से 50 रुपये तक, रिस्ट बैंड 15 रुपये से 40 रुपये, बैच पांच रुपये से 15 रुपये तक का है. इसी तरह प्रखंड क्षेत्र की दुकानें भी तिरंगे से सजने लगी हैं. सभी इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement