डुमरांव : बक्सर में पदस्थापना के बाद डीएम मुकेश पांडेय डुमरांव में कदम नहीं रख पाये. शुक्रवार की अहले सुबह डीएम की गाजियाबाद में ट्रेन से खुदकुशी की मनहूस खबर मिली. खबर मिलते ही डुमरांव शोकाकुल हो गया. बताया जाता है कि 16 अगस्त को स्थानीय शहीद स्मारक पर शहीद दिवस कार्यक्रम को राज्य सरकार ने राजकीय समारोह घोषित किया है. इस समारोह में जिलाधिकारी मुकेश पांडेय शामिल होनेवाले थे.
Advertisement
शहीद समारोह में भाग लेने जानेवाले थे
डुमरांव : बक्सर में पदस्थापना के बाद डीएम मुकेश पांडेय डुमरांव में कदम नहीं रख पाये. शुक्रवार की अहले सुबह डीएम की गाजियाबाद में ट्रेन से खुदकुशी की मनहूस खबर मिली. खबर मिलते ही डुमरांव शोकाकुल हो गया. बताया जाता है कि 16 अगस्त को स्थानीय शहीद स्मारक पर शहीद दिवस कार्यक्रम को राज्य सरकार […]
शोक संवेदनाओं का लगा तांता: डीएम की मौत के बाद लोग हतप्रभ हैं. निधन की खबर मिलते ही सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों व स्कूलों को बंद कर दिया गया.
अनुमंडल के अधिकारियों सहित तमाम पदाधिकारियों में शोक की लहर है. अनुमंडलीय कोर्ट में शोकसभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सब जज-1 कैलाश जोशी ने की. बेंच व बार की ओर से आयोजित इस शोकसभा में डीएम के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर सब जज टू वीके सिंह, अधिवक्ता ओम प्रकाश वर्मा, सुनील तिवारी, मुरली मनोहर सिंह, केदार सिंह, अरविंद ठाकुर, वीरेंद्र तिवारी सहित अन्य शामिल थे.
निजी स्कूलों में
मनी शोकसभा
संत जान सेकंडरी स्कूल के निदेशक ने बताया कि डीएम की मौत की खबर सुन पूरा स्कूल परिवार शोकाकुल हो गया. छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement