बक्सर :नगर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर शनिवार की देर शाम सदर एसडीओ ने बैठक की. बैठक में नगर पर्षद के अधिकारी, मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद सहित अन्य वार्ड सदस्य मौजूद थे. इस दौरान श्मशान घाट इलाके का कायाकल्प करने पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्य मुद्दा उठा कि मुख्य मार्ग से श्मशान घाट को जोड़नेवाली सड़क जर्जर हो गयी है. साथ ही शाम होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है. इसके साथ ही नालियों के निर्माण नहीं होने के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पाता है,
जिससे मुख्य मार्ग पर पानी का जमाव हो जाता है और यहां आनेवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही यह भी मुद्दा उठा कि बारिश व धूप से बचने के लिए शेड नहीं है. साथ ही इस इलाके में सामुदायिक शौचालय का अभाव है. वहीं, नगर पर्षद के कार्यपालक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से श्मशान घाट को जोड़नेवाली सड़क का निर्माण शीघ्र होगा. इसके लिए डीपीआर तैयार है. शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सड़क निर्माण शुरू हो जायेगा. वहीं, सदर एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि हाइ मार्क्स लाइट यहां शीघ्र लगायी जायेगी. साथ ही नालियों के निर्माण व शेड निर्माण का भी निर्देश दिया. साथ ही स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शौचालय निर्माण का भी निर्देश दिया. मौके पर मुख्य पार्षद माया देवी, उपमुख्य पार्षद इंद्रजीत सिंह उर्फ बबन सिंह, सीटी मैनेजर अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.