31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र ने कबड्डी खेलने से मना किया, तो एचएम ने पीटा

गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती घटना धनसोई थाने के चपटही विद्यालय का, प्राथमिकी दर्ज बक्सर/धनसोई : विद्यालय में बच्चों को प्यार व सरल तरीके से पढ़ाने को लेकर शिक्षकों को प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक लाखों व करोड़ों रुपये खर्च कर तरह-तरह की प्रशिक्षण दी जा रही है. जबकि शिक्षकों […]

गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

घटना धनसोई थाने के चपटही विद्यालय का, प्राथमिकी दर्ज
बक्सर/धनसोई : विद्यालय में बच्चों को प्यार व सरल तरीके से पढ़ाने को लेकर शिक्षकों को प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक लाखों व करोड़ों रुपये खर्च कर तरह-तरह की प्रशिक्षण दी जा रही है. जबकि शिक्षकों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) का पाठ भी पढ़ाया जाता जाता है, लेकिन इन सभी नियमों को कुछ शिक्षकों ने तार-तार कर आरटीइ का धज्जियां उड़ा दी है. एक ऐसी ही घटना शुक्रवार को धनसोई थाना इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चपटही में हुई. यहां स्कूल के हेड मास्टर ने एक छात्र को कबड्डी खेलने से मना करने पर जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि एचएम ने पहले तो स्कूल परिसर में ही पटक-पटक कर मारा,
फिर उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि विद्यालय के एचएम हरिनारायण राम ने छात्रों को स्कूल परिसर में कबड्डी खेलने के लिए कहा था, लेकिन छात्र चंदन प्रजापति ने पैर में दर्द की शिकायत करते हुए खेलने से मना कर दिया. इस पर एचएम को गुस्सा आ गया और छात्र की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल छात्र को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया है. छात्र के पिता राजकुमार प्रजापति ने बताया कि एचएम ने अपने भतीजे के साथ खेलने का दबाव बनाया, लेकिन चंदन के मना करने के कारण उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
एचएम ने कहा, फंसाने की साजिश
कुछ बच्चे विद्यालय में कबड्डी खेल रहे थे. उन्हें चंदन परेशान कर रहा था. छात्रों की शिकायत पर चंदन को थप्पड़ से मारे हैं. लाठी-डंडे से पीटने की बात बेबुनियाद है. गंवई राजनीति में फंसाने की साजिश है.
हरिनारायण राम, एचएम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चपटही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें