बक्सर से आरा जाने में लग गये दो घंटे 30 मिनट
Advertisement
भागलपुर-लोकमान्य तिलक का इंजन फेल
बक्सर से आरा जाने में लग गये दो घंटे 30 मिनट आरा में इंजन बदलने के बाद आगे रवाना हुई ट्रेन बक्सर : लोकमान्य तिलक टर्मिनल से भागलपुर जा रही भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ जाने से ट्रेन पैसेंजर से भी बदतर स्पीड से चली. एक पैसेंजर ट्रेन को बक्सर […]
आरा में इंजन बदलने के बाद आगे रवाना हुई ट्रेन
बक्सर : लोकमान्य तिलक टर्मिनल से भागलपुर जा रही भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ जाने से ट्रेन पैसेंजर से भी बदतर स्पीड से चली. एक पैसेंजर ट्रेन को बक्सर से आरा जाने में पौने दो घंटे का समय लगता है, वहीं इस ट्रेन को बक्सर से आरा पहुंचने में ढाई घंटे का वक्त लग गया. इससे यात्रियों का गुस्सा भड़क गया. रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन को खड़ा किये जाने पर आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल बताया जा रहा है कि लोकमान्य तिलक से खुलनेवाली भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जब बक्सर पहुंची, तो ड्राइवर ने ट्रेन के इंजन में कुछ गड़बड़ी महसूस की.
इसकी सूचना ड्राइवर ने तत्काल दानापुर कंट्रोल को दी, लेकिन इस एक्सप्रेस के पीछे कई ट्रेनें होने के कारण कंट्रोल ने इंजन बदलने के लिए आरा तक गाड़ी ले जाने का निर्देश दिया. ड्राइवर ने कोई चारा नहीं चलता देख ट्रेन को आगे रवाना किया, लेकिन कुछ देर चलने के बाद ट्रेन का इंजन जवाब दे देता. प्रेशर नहीं बनने के कारण रुक-रुक कर ट्रेन खड़ी हो जाती थी. इससे यात्री परेशान होने लगे. किसी तरह ट्रेन को लेकर ड्राइवर टुड़ीगंज स्टेशन तक पहुंचा. यहां ट्रेन रुक गयी. तकनीकी गड़बड़ी दुरुस्त करने के बाद फिर आगे रवाना किया गया, लेकिन कुछ ही दूर जाने के बाद फिर इंजन बंद हो गया. करीब 25 मिनट तक ट्रेन रघुनाथपुर आउटर व स्टेशन के बीच में खड़ी रही. फिर जब आगे बढ़ाने का प्रयास होता, थोड़ी देर चल कर रुक जाती. किसी तरह उसे आरा तक पहुंचाया. इसके बाद ट्रेन का इंजन बदलकर आगे की ओर बढ़ाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement