Advertisement
फुल प्रूफ हुई ट्रेन की सुरक्षा, परिंदे भी नहीं मार सकेंगे पर
सीमांचल एक्सप्रेस में हुए लूटपाट के बाद आरपीएफ एक्शन में बनाही, टुड़ीगंज रघुनाथपुर और डुमरांव में रहेगी विशेष नजर चेन पुलिंग वाले स्थानों को किया गया है चिह्नित बक्सर : राजधानी और सीमांचल एक्सप्रेस में हुई लूटपाट के बाद वीआइपी ट्रेनों की सुरक्षा फुल प्रूफ कर दी गयी है. ट्रेनों पर आरपीएफ, आरपीएसएफ पैनी नजर […]
सीमांचल एक्सप्रेस में हुए लूटपाट के बाद आरपीएफ एक्शन में
बनाही, टुड़ीगंज रघुनाथपुर और डुमरांव में रहेगी विशेष नजर
चेन पुलिंग वाले स्थानों को किया गया है चिह्नित
बक्सर : राजधानी और सीमांचल एक्सप्रेस में हुई लूटपाट के बाद वीआइपी ट्रेनों की सुरक्षा फुल प्रूफ कर दी गयी है. ट्रेनों पर आरपीएफ, आरपीएसएफ पैनी नजर रखेगी. अब इन ट्रेनों में अपराध करना आसान नहीं रहेगा. सुरक्षा का ऐसा इंतजाम होगा कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेंगे.
वीआइपी ट्रेनों पर आरपीएफ अपने-अपने कार्य क्षेत्र में विशेष नजर रखेगी. इसके साथ ही पल-पल की मूवमेंट की जानकारी मुख्यालय को दी जायेगी. बनाही, टुड़ीगंज, रघुनाथपुर और डुमरांव, गहमर और दिलदारनगर में विशेष दस्ता नजर रखेगी. इसके साथ ही चेनपुलिंग वाले स्थानों को भी चिह्नित किया गया है. जहां वीआइपी ट्रेन गुजरने के पहले सादे लिवास में भी आरपीएफ और जीआरपी के जवान गश्त करेंगे.
यात्रियों के साथ मारपीट करने वाले लोकल लोगों पर भी आरपीएफ नजर रखेगी. इसके साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है जो आये दिन ट्रेन में बैठने के लिए सफर कर रहे यात्रियों को परेशान करते हैं. हाल के दिनों में ट्रेनों में लूटपाट की जिस तरह की घटनाएं घटित हुई हैं. उससे एक बात तो साफ हो गयी है कि ट्रेन का सुरक्षित सफर सिर्फ स्लोगन बनकर रह गया है. अब इस स्लोगन को साकार करने के लिए आरपीएफ और आरपीएसएफ ने कमर कस ली है.
वीआइपी ट्रेनों पर रहेगी पैनी नजर: दानापुर मंडल से गुजरने वाली वीआइपी ट्रेनों पर आरपीएफ, जीआरपी और आरपीएसएफ की पैनी नजर रहेगी. एक-एक पल की जानकारी अपने-अपने क्षेत्र से मुख्यालय को देनी होगी. जिस क्षेत्र में आपराधिक घटना घटित होगी. वहां के एसएचओ पर भी कार्रवाई हो सकती है. हाल के दिनों में राजधानी एक्सप्रेस में भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. हालांकि पुलिस ने इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement