आधा घंटे तक अप और डाउन लाइन का परिचालन रहा बाधित
Advertisement
चौसा में जोगबनी एक्सप्रेस के इंजन से टकराया जानवर
आधा घंटे तक अप और डाउन लाइन का परिचालन रहा बाधित चौसा : चौसा में जोगबनी एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी.चौसा स्टेशन के पास जोगबनी एक्सप्रेस के इंजन से जानवर टकरा गया. मांस के लोथड़े इंजन में फंस गये. इसी दौरान मांस का एक लोथड़ा डाउन लाइन पर भी चला […]
चौसा : चौसा में जोगबनी एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी.चौसा स्टेशन के पास जोगबनी एक्सप्रेस के इंजन से जानवर टकरा गया. मांस के लोथड़े इंजन में फंस गये. इसी दौरान मांस का एक लोथड़ा डाउन लाइन पर भी चला गया. उस दौरान लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गुजर रही थी. मांस का लोथड़ा फंसते ही तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. दोनों ट्रेनों को आधा घंटे तक चौसा स्टेशन के पास रोके रखा गया, जिस कारण अप और डाउन में परिचालन बाधित रहा.
बाद में मांस के लोथड़े को हटाने और ट्रैक को पूरी तरह से साफ करने के बाद इन दोनों ट्रेनों को आगे की तरफ रवाना किया गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी. घटना 77(सी) गेट के पास हुआ. इस दौरान गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण ट्रैक से गिट्टी उड़ने लगे, जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-से-उधर भागने लगे. तेज रफ्तार ट्रेन में जानवर टकराने के बाद लगे जोरदार झटके से यात्री सहम गये थे.
पहले भी हुए हैं हादसे
26 जून-2016-पवनी कमरपुर हाल्ट पर दानापुर-मुगलसराय पैसेंजर
10 जून-2017-टुड़ीगंज स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस
15 जुलाई-2017 चौसा स्टेशन पर जोगबनी और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement