कार्रवाई. दुल्लहपुर मुखिया के फर्जीवाड़े पर एसडीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट
Advertisement
पति बदलकर आवास लेनेवाली मुखिया पर होगी प्राथमिकी
कार्रवाई. दुल्लहपुर मुखिया के फर्जीवाड़े पर एसडीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट बक्सर : सिमरी प्रखंड की दुल्लहपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया रीता देवी द्वारा इंदिरा आवास के लिए बार-बार तीन पुरुषों की पत्नी बनकर सरकारी लाभ लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रशासनिक जांच में मामला सही पाया गया है. मुखिया ने आवास […]
बक्सर : सिमरी प्रखंड की दुल्लहपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया रीता देवी द्वारा इंदिरा आवास के लिए बार-बार तीन पुरुषों की पत्नी बनकर सरकारी लाभ लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रशासनिक जांच में मामला सही पाया गया है. मुखिया ने आवास योजना का लाभ पाने के लिए तीन बार अलग-अलग पति का नाम लिखवाया है. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने डुमरांव एसडीओ को जांच का जिम्मा दिया था.
इस संबंध में एसडीओ प्रमोद कुमार ने अपनी जांच प्रतिवेदन सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में लिखा है कि सिमरी प्रखंड कार्यालय के इंदिरा आवास के अभिलेख से मिलान किया गया. इंदिरा आवास पर्यवेक्षक ने कार्यालय अभिलेख पंजी की छाया प्रति उपलब्ध करायी इसके साथ ही पर्यवेक्षक द्वारा अभिलेख पंजी के मिलान के बाद जांच में दिये गये लाभुक रीता देवी के नाम में एकरूपता पाया गया. लाभुक के बैंक खातों की भी जांच की गयी, जिसमें राशि भेजी गयी है.
इन बैंकों के खाते में भेजी गयी राशि : वर्तमान मुखिया ने इंदिरा आवास का जो लाभ लिया है. उसमें अलग क्रम संख्या, तीन अलग बैंक खाते, खाताधारी का नाम व पता, खाता संख्या तथा बैंक का नाम भी अलग-अलग है. इस तरह पहली योजना के लाभ के लिए लाभुक रीता देवी, पति दीपक कुमार, पिता नन्हक पासवान, बैंक खाता संख्या 768576810, इंडियन बैंक, चकनी दूसरे आवास के लाभ के लिए लाभुक का नाम रीता देवी, पति भिखारी पासवान, पिता सूरज पासवान, बैंक खाता संख्या 1311001700024921, पंजाब नेशनल बैंक, बलिहार तथा तीसरे आवास के लाभ के लिए लाभुक का नाम रीता देवी, पति मुन्ना पासवान, पिता नन्हक पासवान, बैंक खाता संख्या 13110001000148701, पंजाब नेशनल बैंक, बलिहार दर्ज कराया है. जांच अधिकारी ने संबंधित बैंकों के कार्यालय अभिलेख से मिलान किया. जांच के क्रम यह तथ्य सामने आया कि रीता देवी ने पति का नाम बदल-बदल कर खाता खोलवाया गया है और इंदिरा आवास योजना का लाभ लिया है. साथ ही जांच के क्रम में पाया गया कि भिखारी पासवान की पत्नी का नाम रीना देवी है, जिसका खाता पंजाब नेशनल बैंक, बलिहार के खाता संख्या 1311000100118357 है. रीना देवी को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिलना था. वर्तमान मुखिया रीता देवी ने धोखाधड़ी कर स्व. भिखारी पासवान की पत्नी बनकर योजना की राशि का लाभ लिया है. सिमरी प्रखंड की वर्तमान मुखिया रीता देवी द्वारा इंदिरा आवास की राशि बार-बार तीन पुरुषों की पत्नी बनकर सरकारी लाभ लिए जाने की सूचना कन्धरा गांव निवासी मनोज कुमार यादव व अन्य ग्रामीणों ने दी थी. आरोप था कि मुखिया ने नाम बदल कर वर्ष 2007-08, वर्ष 2013-14 एवं वर्ष 2015-16 में इस योजना का लाभ लिया है. ग्रामीणों ने डीएम, एसडीओ व बीडीओ को जांच के बाद कार्रवाई की गुहार लगायी थी. रिपोर्ट के अनुसार जांच में मामला सत्य पाया गया. मुखिया के ससुर, भसुर, देवर व भतीजे को भी आवास का लाभ दुल्लहपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया रीता देवी के ससुर नन्हक पासवान, भसुर बिहारी यादव, देवर दीपक पासवान, हीरालाल पासवान व 18 वर्षीय भतीजे राहुल कुमार को भी आवास का लाभ दिया गया है. सबसे चौंकानेवाला तथ्य यह है कि इनके देवर दीपक पासवान को आवंटित आवास में पत्नी के जगह रीता देवी का ही नाम है. जबकि उन्होंने माना कि वर्ष 2008 में आवास के आवंटन के समय दीपक पासवान की शादी नहीं हुई थी. तीनों जगह फोटो भी मुखिया का ही लगा है.
डुमरांव एसडीओ ने की मामले की जांच
दर्ज होगी प्राथमिकी
वर्तमान मुखिया रीता देवी पर पति का नाम बदल कर आवास योजना का लाभ लेने संबंधी शिकायत जांच में सही है. धोखाधड़ी के तहत रीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.
अर्चना कुमारी, बीडीओ, सिमरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement