Advertisement
राजपुर की पूर्व विधायक के बेटे को जान से मारने की धमकी
बक्सर : राजपुर की पूर्व विधायक श्याम प्यारी देवी के पुत्र धर्मपाल पासवान को जान से मारने की धमकी दी गयी है. विधायक के पुत्र ने इस मामले में राजपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. धमकी मिलने के बाद से विधायक का परिवार डरा हुआ है. इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने […]
बक्सर : राजपुर की पूर्व विधायक श्याम प्यारी देवी के पुत्र धर्मपाल पासवान को जान से मारने की धमकी दी गयी है. विधायक के पुत्र ने इस मामले में राजपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. धमकी मिलने के बाद से विधायक का परिवार डरा हुआ है. इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक स्व. श्याम प्यारी देवी के पुत्र धर्मपाल पासवान शाम को सात बजे अपने घर में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनके मोबाइल नंबर 9504816424 पर विदेश के नंबर 558562 से कॉल आया.
कॉल रिसीव करने के साथ ही विधायक के पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां दी गयीं. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने कहा कि नेता बनते हो. वो अपने को भाजपा का नेता बता रहा था, जिसके बाद विधायक पुत्र ने फोन काट दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस नंबर का सीडीआर निकालने में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. वहीं, इस घटना के बाद विधायक के पुत्र और उनके परिवार के लोग डरे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement