21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे के ढेर में मिला राशन कार्ड

लापरवाही. नप के कचरा डंपिंग सेंटर के पास फेंका गया है कार्ड नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा, जांच कर दोषी कर्मी पर होगी कार्रवाई राशन कार्ड चालू वर्ष के भी हैं, जो बिना किसी के हस्ताक्षर के सादा ही फेंके गये हैं बक्सर : सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था […]

लापरवाही. नप के कचरा डंपिंग सेंटर के पास फेंका गया है कार्ड

नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा, जांच कर दोषी कर्मी पर होगी कार्रवाई
राशन कार्ड चालू वर्ष के भी हैं, जो बिना किसी के हस्ताक्षर के सादा ही फेंके गये हैं
बक्सर : सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. राशन कार्ड क्या आधार कार्ड से लिंक किये जाने के बाद गरीबों के हक का राशन किसी और के हिस्से में देने की परंपरा पर भले ही विराम लग गयी हो, लेकिन अभी भी जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की हेराफेरी जारी है.
गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में राशन कार्ड कचरे के ढेर में फेंके मिले. राशन कार्ड चालू वर्ष के भी थे, जिन्हें बिना किसी के हस्ताक्षर के सादा ही फेंका हुआ था. इसके साथ ही भारी मात्रा में विवाह निबंधन प्रमाणपत्र भी फेंके मिले हैं. बता दें कि शहर की बाइपास मुख्य सड़क किनारे आदर्श शिशु मध्य विद्यालय के पास नगर पर्षद का अधिकृत कचरा डंपिंग सेंटर है. यहीं पर कार्ड व निबंधन फॉर्म फेंका गया था. इस सड़क से गुजरनेवाले लोगों की नजरें अनायास ही बेतरतीब ढंग से पड़े कार्डों व निबंधन फाॅर्म पर पड़ रही थीं.
रास्ते से गुजरनेवाले लोग व्यवस्था को दोष देते हुए अपनी किस्मत को कोस रहे थे, लेकिन इसके अलावा आमलोग कुछ कर भी नहीं सकते. जिम्मेदार लोगों की बात करें, तो नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद इंद्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने कहा कि पुराने राशन कार्ड होंगे, जिन्हें पूर्व के किसी वार्ड पार्षद की कारस्तानी होगी.
फर्जी राशन कार्ड बनवाने के लिए इस तरह के फाॅर्म लाये गये होंगे, लेकिन आधार कार्ड से लिंक होने की नयी प्रक्रिया के कारण उसे बेकार समझ फेंक दिया होगा. वहीं, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें