31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने किया गंगा का निरीक्षण

मुआयना. केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास मंत्री को सौंपी जायेगी रिपोर्ट छात्रशक्ति व गंगा विचार मंच ने टीम को कराया जमीनी हकीकत से रूबरू बक्सर : केंद्रीय जल संसाधन व गंगा विकास मंत्रालय की टीम रविवार को बक्सर पहुंची. टीम ने केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना का जायजा लिया. इस दौरान छात्रशक्ति व […]

मुआयना. केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास मंत्री को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

छात्रशक्ति व गंगा विचार मंच ने टीम को कराया जमीनी हकीकत से रूबरू
बक्सर : केंद्रीय जल संसाधन व गंगा विकास मंत्रालय की टीम रविवार को बक्सर पहुंची. टीम ने केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना का जायजा लिया. इस दौरान छात्रशक्ति व गंगा विचार मंच के सदस्यों ने निरीक्षण टीम को जमीनी हकीकत से रूबरू कराया. टीम ने चौसा के रानी घाट से नैनीजोर महुआर तक गंगा में गिर रहे गंदे नालों और घाटों पर बदइंतजामी का निरीक्षण किया.
यह कार्य लगातार दो दिनों तक चला. टीम के सदस्यों ने गंगा की धारा के रास्ते नाव से निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय लोगों का मत भी जाना. इस क्रम में सदस्यों ने बताया कि गंगा के कष्टों को भी बड़ी नजदीक से देखने और समझने का अवसर मिला. हालांकि निरीक्षण टीम ने जांच में क्या पाया. इसकी जानकारी नहीं दी. बताया गया कि जांच रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री उमा भारती को दी जायेगी.
इन घाटों पर किया सर्वेक्षण : टीम ने सबसे पहले रानी घाट चौसा फिर बाजार घाट, महादेवा घाट तक गंगा किनारे से मूल स्थिति का पता लगाया. फिर बक्सर में जेल घाट, सुमेश्वर नाथ घाट, श्मशान घाट, फुआ घाट, लक्ष्मी नारायण घाट, कॉलेज घाट, रानी घाट, नाथ घाट, किला के पीछे से रामरेखा घाट, ताड़का नाला, जहाज घाट, बंगलवा घाट, सती घाट, गोला घाट तक गंगा किनारे से निरीक्षण कर रिपोर्ट को तैयार किया गया. इस दौरान नमामि गंगे मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया गया. फिर सिद्धनाथ घाट से वीर कुंवर सिंह सेतु तक गंगा के निरीक्षण को पैदल ही गंगा किनारे से टीम के साथ निकल गये.
छात्रशक्ति व गंगा विचार मंच ने किया सहयोग : दूसरे चरण में अहिरौली से मझरिया, केशोपुर, उमरपुर होते हुए नैनीजोर व महुआर तक का सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार किया. टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास मंत्री साध्वी उमा भारती को दी जायेगी. इस टीम के साथ निरीक्षण के दौरान जल मंत्रालय के प्रतिनिधि अच्युत पाठक, गंगा विचार मंच सह छात्रनेता छात्रशक्ति सौरभ तिवारी, पप्पू राय, सुरेश मिश्रा पिंकु, मनीष सिंह, मुरारी मिश्रा, सुधीर पांडेय, जितेश कुमार, संजीत उपाध्याय मौजूद थे.
योजना पर 66 करोड़ रुपये होने हैं खर्च
नमामि गंगे परियोजना की कार्य एजेंसी एनबीसीसी ने पाइल टेस्टिंग के बाद काम शुरू कर दिया है. पहले चरण में नगर के प्रमुख गोला घाट, सती घाट,जहाज घाट, रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट व रानी घाटों को एक दूसरे से जोड़ने व पक्का घाट निर्माण की योजना चल रही है. नमामी गंगे परियोजना के तहत इन घाटों के सौंदर्यीकरण पर 66 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. गंगा घाटों को नया लुक देने की कवायद शुरू हो गयी है. योजना के पहले चरण में 26 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें