बक्सर : जाम की समस्या ने बक्सर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. सोमवार को सुबह होने के साथ ही शहरवासियों को जाम का सामना करना पड़ा. एक दो जगहों को छोड़ दिया जाये, तो कहीं भी यातायात बल के जवान उपस्थित नहीं थे. नो इंट्री होने के बावजूद शहर में बड़े वाहनों का […]
बक्सर : जाम की समस्या ने बक्सर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. सोमवार को सुबह होने के साथ ही शहरवासियों को जाम का सामना करना पड़ा. एक दो जगहों को छोड़ दिया जाये, तो कहीं भी यातायात बल के जवान उपस्थित नहीं थे. नो इंट्री होने के बावजूद शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश धड़ल्ले से हो रहा है. अांबेडकर चौक से लेकर रामरेखा घाट तक जाम से लोग जूझते रहे. सुबह से लगा जाम देर शाम तक जारी रहा. जाम में अधिकारी से लेकर स्कूली बच्चे तक घंटों फंसे रहे.
किसी तरह जाम को हटाकर यातायात को सुचारु रूप से देर शाम तक बहाल कराया गया. आलम यह था कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
नो इंट्री पर नहीं है कोई रोक : शहर में बड़े वाहनों के परिचालन पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है. सुबह के नौ बजे से लेकर छह बजे शाम तक शहर में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक है. इसके बावजूद बड़े वाहन शहर में इंट्री कर जाते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जाम के कारण लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है.