21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने दवा पिला अभियान का किया शुभारंभ

पोलियोरोधी खुराक से बच्चे को न करें वंचित : डाॅ प्रसाद डुमरांव : पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को पीएचसी प्रभारी डाॅ आरबी प्रसाद ने पीएचसी में एक बच्चे को खुराक पिलाकर की. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत टीकाकर्मी घर-घर पहुंच पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायेंगे. […]

पोलियोरोधी खुराक से बच्चे को न करें वंचित : डाॅ प्रसाद
डुमरांव : पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को पीएचसी प्रभारी डाॅ आरबी प्रसाद ने पीएचसी में एक बच्चे को खुराक पिलाकर की. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत टीकाकर्मी घर-घर पहुंच पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायेंगे. अभियान में पहले दिन करीब 7300 बच्चों को दवा पिलाया गयी. अभियान रविवार से गुरुवार तक चलेगा. अभियान की सफलता को लेकर ट्रांजिट टीम 27, हाउस टू हाउस 83, मोबाइल टीम 2, सुपरवाइजर 32, मॉनीटर दो शामिल रहें.
जबकि डब्लूएचओ माॅनीटर भानु प्रताप व उमेश कुमार के अलावे डाॅ अनिल भट्ट, डाॅ हेसामुदीन और डाॅ जितेंद्र कुमार सहित पीएचसी प्रभारी मॉनीटरिंग करते रहे हैं. जागरूकता को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों में बैनर-पोस्टर लगाया गया है. कार्यस्थल, सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित मुख्य चौक चौराहों पर कोई बच्चा पोलियोरोधी दवा की खुराक से वंचित न हो इसके लिए कर्मी तैनात हैं. निरीक्षण को लेकर माॅनीटर व डाॅक्टरों की टीम पूरे दिन तैनात दिख रही है. पीएसची पर सुपरवाइजर, डाॅक्टर व ट्रांजिट टीम सहित हाउस-टू-हाउस कर्मियों की बैठक हुई, जिसमें रविवार के पूरे दिन का रिपोर्ट की समीक्षा हुई.
पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए बनायी गयी टीम
हाउस टू हाउस टीम-615
ट्रांजिट टीम-119
मोबाइल टीम-14
वन मैन टीम-11
सुपरवाइजर-227
डीपी-42

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें