लापरवाही. डॉक्टर को नहीं देख परिजनों का फूटा गुस्सा
Advertisement
कराहता रहा युवक, ड्यूटी बदलते रहे डॉक्टर
लापरवाही. डॉक्टर को नहीं देख परिजनों का फूटा गुस्सा बक्सर के सदर अस्पताल में बुधवार को जो हुआ इसे पढ़ कर आपका सदर अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सकों पर से भरोसा उठ जायेगा. डॉक्टर इमरजेंसी से ड्यूटी बदलते रहे और सड़क दुर्घटना में जख्मी तीन लोग दर्द से कराहते रहे. जब इलाज न होते […]
बक्सर के सदर अस्पताल में बुधवार को जो हुआ इसे पढ़ कर आपका सदर अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सकों पर से भरोसा उठ जायेगा. डॉक्टर इमरजेंसी से ड्यूटी बदलते रहे और सड़क दुर्घटना में जख्मी तीन लोग दर्द से कराहते रहे. जब इलाज न होते देख मरीजों के सब्र का बांध टूटा तो अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. 45 मिनट बाद उसी चिकित्सक ने उनका इलाज शुरू किया.
बक्सर : सड़क हादसे में जख्मी हुए तीन लोग दर्द से कराहते रहे और डॉक्टर इमरजेंसी से गायब थे. चिकित्सक को गायब देख मरीजों और उनके परिजनों का का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद अस्पताल में जम कर बवाल काटा गया. हादसे में घायल लोग दर्द से कराहते रहे, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. इस हंगामे के कारण अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी.
45 मिनट बाद उनका इलाज शुरू हुआ. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये परिजन नंदू कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में डेढ़ घंटे तक डॉक्टर नहीं आये. उन्होंने आरोप लगाया कि घायल जब अस्पताल आ गये तब एक डॉक्टर थे. लेकिन उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी होने की बात कहते हुए इलाज नहीं किया. कहा कि दूसरे डॉक्टर आयेंगे तो इलाज करेंगे.
महदह के समीप घायल हुए थे तीन लोग: सड़क दुर्घटना में मुफस्सिल थानाध्यक्ष के महदह गांव के समीप मीरा देवी, नितेश कुमार तथा सक्षम कुमार जख्मी हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से इमरजेंसी में लाया गया था. इमरजेंसी में चिकित्सक नहीं होने की वजह से कोई कर्मचारी भी उनकी सुध लेने नहीं आया. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल में जम कर बवाल काटा.
डॉक्टर और कर्मचारियों को दिया नोटिस
यह काफी गंभीर मामला है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर और कर्मचारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि जो भी चिकित्सक ड्यूटी में थे. उनका कर्तव्य है कि जब तक दूसरा डॉक्टर नहीं आये वह अपने स्थल को छोड़कर नहीं जा सकते हैं. रोस्टर के अनुसार दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ ब्रज कुमार सिंह, सीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement