21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में शराबबंदी व बाल विवाह पर लगे रोक

बक्सर : छात्र जनता दल यूनाइटेड बक्सर के बैनर तले जिला अध्यक्ष विपुल यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक का आयोजन निजी सभागार में हुआ. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष गोलू मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अध्यक्ष अविनाश राव ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि छात्र जनता दल यूनाइटेड […]

बक्सर : छात्र जनता दल यूनाइटेड बक्सर के बैनर तले जिला अध्यक्ष विपुल यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक का आयोजन निजी सभागार में हुआ. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष गोलू मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अध्यक्ष अविनाश राव ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि छात्र जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम, राज सिन्हा, विनोद यादव, मो शादाब, आदित्य, प्रदेश महासचिव राहुल कुमार सिंह मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पद चिन्हों पर चलना चाहिए.

आज पूरे बिहार में जिस तरह शराबबंदी हुआ उसी तरह बाल विवाह बंद करना होगा. वहीं पटेल ने सभी छात्रों से शपथ दिलाया की न दहेज लेंगे न देंगे. जो दहेज लेंगे उनकी शादी में नहीं जायेंगे. पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर विनोद यादव ने कहा की पैंसठ प्रतिशत युवाओं पर देश का भविष्य टिका हुआ. साथ ही दहेज मुक्त बिहार बनाने के लिए शपथ लें. ने कहा छात्र संगठन देश की रीढ़ होते हैं. विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव ने कहा की पूरे शाहाबाद में आने वाले तमाम महाविद्यालयों के छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए छात्र जदयू दृढ़ संकल्पित है. बाल विवाह, दहेज मुक्त बिहार बनाने के लिए हम लोगों को जागरूक करना होगा. मौके पर पंकज उज्जैन, अमित सिंह, देव कुमार गुप्ता, रामशंकर यादव, सहेंद्र यादव,चंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर अनिल सिंह, डॉक्टर सुनील सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें