मेंथा का तेल निकालने के दौरान जोरदार धमाके के साथ फटा ब्वॉयलर
राजपुर : राजपुर के दरियापुर गांव में शुक्रवार की देर शाम ब्वॉयलर फटने से एक शिक्षक की मौत हो गयी. घटना के वक्त शिक्षक मेंथा का तेल निकलवा रहे थे. तेज धमाके के साथ ब्वॉयलर फटने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में शिक्षक को पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तेल निकालने के लिए ब्वॉयलर को गरम किया जा रहा था. इसी दौरान तेज धमाके के साथ ब्वॉयलर फट गया, जिसकी चपेट में आकर रामाशीष मिश्र की मौत हो गयी.
तेल निकालने के दौरान पिछले वर्ष भी कई जगहों पर सीमेंट से बना पानी का टंकी भी टूट गया था. इसके बाद अधिकतर किसानों द्वारा लोहे से बना टंकी का इस्तेमाल किया जाता है. सरकार द्वारा प्रचार-प्रसार कर आधुनिक खेती के लिए प्रेरित तो किया जाता है, लेकिन इससे बचाव का उपाय नहीं बताया जाता.