डुमरांव : अनुमंडल का ऐतिहासिक गांव भोजपुर जदीद राजा भोज की नगरी के नाम से चर्चित है. बक्सर के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाने वाला राजा भोज का नवरत्नगढ़ किला खंडहर में तब्दील हो गया है.
नवरत्नगढ़ किले के जीर्णोद्धार हेतु जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पहल की है. डीएम ने किले के जीर्णोद्धार के लिए 45 लाख का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा है. इस धरोहर के कारण ही गांव का नाम भोजपुर पड़ा.
अपने गौरव के वजूद को बरबाद होते देख ग्रामीणों में मायूसी है. गांव के लोगों के अनुसार, किले को सरकार पर्यटक के रूप में विकसित कर दे, तो ग्रामीणों को कुछ हद तक रोजी-रोटी की समस्या से निजात मिल सकती है और गांव का विकास भी होता.