बक्सर : नगर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में वार्ड नंबर 21 है. वार्ड मृत सोन नहर के पश्चिमी भाग एवं वार्ड 20 के दक्षिणी भाग में स्थित है. वार्ड में गली निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, पर नालियों का कार्य अपेक्षाकृत कम हुआ है, जिसके कारण वार्ड में जलनिकासी की समस्या पहले से […]
बक्सर : नगर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में वार्ड नंबर 21 है. वार्ड मृत सोन नहर के पश्चिमी भाग एवं वार्ड 20 के दक्षिणी भाग में स्थित है. वार्ड में गली निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, पर नालियों का कार्य अपेक्षाकृत कम हुआ है, जिसके कारण वार्ड में जलनिकासी की समस्या पहले से ही बनी हुई है. वार्ड में अपेक्षित विकास का कार्य नहीं हो सका है. वार्ड की सौंदर्यीकरण का अभाव है. कचरा निस्तारण के लिए कोई स्थायी व विशेष जगह निर्धारित नहीं है.
वार्ड के लोग अपने कचरे का निस्तारण गली के मोड़ पर ही कर देते हैं. घरों का गंदा पानी सड़क पर ही नाली के अभाव में पसरा रहता है़ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वार्ड के जल निकासी के लिए मृत नहर तक नाले की खुदाई किया गया है, जिसका अबतक पक्का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. वार्ड की मुख्य समस्या वार्ड में पानी की निकासी के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट कंपनी द्वारा खोद दी गयी सड़क भी है. इसको लेकर वार्ड की जनता ने नयी उम्मीदों के साथ नये वार्ड पार्षद का चुनाव किया है. नये पार्षद के समक्ष वार्ड की समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं. विगत पांच सालों में वार्ड में कई नाली व गलियों का निर्माण हुआ है. वार्ड में कचरा निस्तारण के लिए जगह की कमी भी स्पष्ट झलकती है.
कचरा निस्तारण के लिए जगह नहीं
दूर होंगी समस्याएं
वार्ड नंबर 21 से चयनित वार्ड पार्षद राकेश राय का कहना है कि वार्ड में समस्याएं बहुत हैं. समस्याओं को मैंने गंभीरता से लिया है और इसे अपने कार्यकाल पांच वर्ष के अंदर पूरा करने का प्रयास करना है. वार्ड की सभी समस्याओं को आवश्यकतानुसार क्रमवार दूर करने की प्रयास किया जायेगा. वार्ड में पहली प्राथमिकता के तौर पर नाली के पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण एवं वार्ड को स्वच्छ बनाये जाने को लेकर है. इसके साथ वार्ड की सौंदर्यीकरण के लिए पार्क एवं खाली सरकारी जगहों पर गार्डेन का निर्माण कराया जायेगा, जिससे वार्ड की सुंदरता बढ़ सके. सभी कच्ची गलियों को पूरा कराने की प्रयास रहेगा.
वार्ड के विकास संबंधित मामले को नगर पर्षद में होनेवाली बैठक में उठाया जायेगा. इसके साथ टूट गयी सड़कों को मरम्मत कार्य कराना आवश्यक है तथा वार्ड के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना भी शामिल है, जिससे की वार्ड की जनता को कोई परेशानी न हों.
नाली व गलियों के निर्माण के साथ गरीबों के लिए घर बनवाना जरूरी