बीपीएससी 68वीं प्री का रिजल्ट आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया. इस बार कुल 3590 अभ्यर्थी पास किए हैं. करीब ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं 68वीं पीटी के कट ऑफ ने इस बार फिर से चौंकाया है. दरअसल, पिछले यानी 67वीं पीटी के कट ऑफ से तुलना करें तो इस बार का कट ऑफ बेहद कम है. जानिए पिछले और इस बार के कट ऑफ का अंतर..
बीपीएससी 68वीं में 3590 अभ्यर्थी सफल
बीपीएससी 68वीं में कुल 3590 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनीत हुए हैं. इस बार सामान्य यानी अनारक्षित कैटेगरी में 1631 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. जबकि इडब्ल्यूएस कोटे से 331, एससी के 487, एसटी के 52 , अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 499, पिछड़ा वर्ग के 527 और पिछड़े वर्ग महिला कोटि की 63 अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में पास किए हैं. बता दें कि 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा में 11607 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनीत किया गया था.
68वीं बीपीएससी प्री का कट ऑफ
इस बार 68वीं बीपीएससी प्री का कट ऑफ भी बेहद अलग है. अनारक्षित यानी जेनरल का कट ऑफ 91, महिला का 84, इडब्ल्यूएस का 87.25, एससी का 79.25, एससी महिला का 66.5, एसटी का 74, एसटी महिला का 65.75, पिछड़ा वर्ग 87.75 और इबीसी का कट ऑफ इस बार 86.5 रहा.
66 व 67वीं बीपीएससी प्री का कट ऑफ
जबकि पिछली बार यानी 67वीं बीपीएससी प्री में जेनरल का कट ऑफ 113 रहा था. वहीं जेनरल महिला का कट ऑफ पिछली बार 109 था.आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) का कट ऑफ पिछली बार 109 जबकि EWS (महिला) 105 था. पिछड़ा वर्ग का कट ऑफ 109, एससी का 104 तो एसटी का 100 था. वहीं 66वीं बीपीएससी प्री का जेनरल का कट ऑफ 108 था. इस बार कट ऑफ 100 के नीचे गया है.
मेंस की तैयारी में जुटेंगे अभ्यर्थी
बता दें कि इस बार यानी 68वीं बीपीएससी में 324 रिक्तियां हैं. प्री का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. चयनीत अभ्यर्थी अब मेंस की तैयारी में जुटेंगे. मुख्य परीक्षा 12 मई को होगी. 26 जुलाई को आयोग के द्वारा मेंस का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
Published By: Thakur Shaktilochan