22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रालोमो के प्रदेश महासचिव देवेंद्र कुशवाहा का इस्तीफा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव देवेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है.

अरियरी. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव देवेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहते हुए किसानों और स्थानीय मुद्दों पर संघर्ष करने में बंधन सा महसूस हो रहा था. यह बातें देवेंद्र कुशवाहा ने अरियरी प्रखंड के वरुना पंचायत में मसौड़ा गांव में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय, सूखाड़ और दहाड़ जैसे अहम मुद्दों को पार्टी और स्थानीय विधायक विजय सम्राट ने गंभीरता से नहीं लिया. कई बार आग्रह के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया. जब उनसे नई पार्टी में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया, पर कहा कि जो भी पार्टी किसानों और जिले के मुद्दों को प्राथमिकता देगी, वह उसी से जुड़ेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनके इस्तीफे से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कुशवाहा ने कहा कि शेखपुरा जिले के विकास, खासकर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर अब जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel