13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: खेसारी लाल के गाने पर शिवेश मिश्रा और अंतरा का स्टेज शो का वीडियो वायरल, देखें Video

Bhojpuri Gana: भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा और अंतरा सिंह का स्टेज शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने पर दोनों के डांस करने के दौरान की है.

Bhojpuri Gana: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव भोजपुरी भाषा बोलने और समझने वालों की पहली पसंद बन गये है. इसलिए किसी भी शो में इनके गाना पर जबतक डांस न होता है, वह अधूरा सा लगता है. उनके गाने अक्सर यूट्यूब ट्रेंड लिस्ट में शामिल होते हैं. इसके साथ ही इनदिनों शिवेश मिश्रा और अंतरा सिंह की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. इन दोनों की जोड़ी स्टेज शो में धमाल मचा देती है. शिवेश मिश्रा और अंतरा सिंह को गाने से लेकर उनके स्टेज शो तक के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. शिवेश मिश्रा अपने फेसबुक एकाउंट एक स्टेज शो का वीडियो अपलोड किये हुए है.

https://www.facebook.com/singershiveshmishra/videos/610516067420212/?extid=WA-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&ref=sharing

खेसारी लाल यादव का एक एक गाना लमका लेब की गोलका… यह गाना काफी पॉपुलर है. स्टेज शो में लोगों ने खेसारी लाल के गीतों की फरमाइस की. इसमें अंतरा सिंह का बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिला. आपने कभी अंतरा सिंह का ये अंदाज नहीं देखा होगा. इस वीडियो में दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखी जा सकती है.

ले ल ए जान बैगन ले ल…

शिवेश मिश्रा और अंतरा सिंह का एक स्टेज शो का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में अंतरा सिंह स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. लाल रंग का सूट पहन और बालों का बन बनाए अंतरा सिंह बिंदास अंदाज में डांस कर रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, शिवेश मिश्रा और अंतरा सिंह के डांस को देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी हुई है. वीडियो में शिवेश मिश्रा और अंतरा सिंह का ले ल ए जान बैगन ले ल… गाने पर डांस सबको पसंद आ ही रहा है, इसके अलावा अंतरा सिंह के लाल सूट पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें