हादसा . पश्चिमी गुमटी के समीप की घटना
Advertisement
दो मासूमों के साथ ट्रेन से कूदी महिला
हादसा . पश्चिमी गुमटी के समीप की घटना सास से झगड़ा कर दो बच्चों के साथ घर से निकली थी महिला आरा : आरा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की देर शाम एक हृदय विदारक घटना हुई, जिसको देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. चलती ट्रेन से एक महिला अपने दो बच्चों […]
सास से झगड़ा कर दो बच्चों के साथ घर से निकली थी महिला
आरा : आरा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की देर शाम एक हृदय विदारक घटना हुई, जिसको देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. चलती ट्रेन से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कूद गयी. सास के साथ हुए झगड़े के बाद महिला ने इस तरह का कदम उठाया. वह तो उसकी किस्मत अच्छी थी कि इस घटना में तीनों की जान बच गयी. हालांकि महिला और उसके दोनों बच्चों को काफी गंभीर चोटें आयी हैं. छोटे बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही है, जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह की पत्नी चांदमुनी देवी अपने बच्चे अभिषेक और विवेक को लेकर आरा- सासाराम पैसेंजर ट्रेन में सवार हुई थी. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर तीन से खुल कर आगे बढ़ी और प्लेटफॉर्म पार की तो उसी समय महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से छलांग लगा दी. ट्रेन में सवार लोग महिला की इस हरकत को देख चिल्लाने लगे. ट्रेन तो अपनी गति से निकल गयी लेकिन गिरने के बाद महिला और उसके दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसी बीच वहां लोगों की भीड़ जुट गयी और पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद घायल महिला और उसके बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी मिलने के बाद महिला के पति मुकेश सिंह भी सदर अस्पताल पहुंच गये थे. महिला अपने सास पर आरोप मढ़ रही थी तो उसके पति मां के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप पत्नी पर लगा रहे थे. हालांकि महिला ने होश में आने के बाद बच्चे को बचाने के क्रम में ट्रेन से गिरने की बात कह रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement