31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो फुटेज से नहीं मिला क्लू, तो रिश्तेदारों से पूछताछ

आरा : वीडियो फुटेज से कोई क्लू नहीं मिला, तो पुलिस अब रिश्तेदारों का नब्ज टटोलने में जुट गयी है. पीलापुर दुल्हा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस भी उलझ गयी है. हत्याकांड को प्रारंभिक दौर से ही प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा, तो जा रहा है लेकिन अब तक इस मामले में कोई […]

आरा : वीडियो फुटेज से कोई क्लू नहीं मिला, तो पुलिस अब रिश्तेदारों का नब्ज टटोलने में जुट गयी है. पीलापुर दुल्हा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस भी उलझ गयी है. हत्याकांड को प्रारंभिक दौर से ही प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा, तो जा रहा है लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस सुराग भी हासिल नहीं हुआ. बता दें कि छह मई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव में जयमाल के बाद दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
मृतक तियर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहां गांव का रहनेवाला था. इस मामले में पुलिस ने शादी का वीडियो फुटेज खंगाला तो कुछ लोगों की तसवीर सामने आयी, लेकिन पूछताछ में पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ. इस मामले में पुलिस की टीम लड़का व लड़की पक्ष के रिश्तेदारों का नब्ज टटोल कर हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी हुई है. सूत्रों की माने तो पुलिस रिश्तेदारों से मिली जानकारी से हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है और बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
मोबाइल का सीडीआर खोलेगा हत्या का राज : पुलिस मोबाइल के सीडीआर को खंगाल रही है. घटना के दिन लड़की के मोबाइल पर किन- किन लोगों से बात हुई है. इसको लेकर छानबीन जारी है.
मोबाइल के सीडीआर से हत्या का राज खुलेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की से दुबारा पूछताछ की जा सकती है. जगदीशपुर अनुमंडल के एक गांव में लड़की अपने रिश्तेदार के यहां जाया करती थी. वहीं से हत्याकांड के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है. शादी के कुछ माह पहले भी लड़की वहां गयी थी और अक्सर उसका आना-जाना होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें