31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने छात्र को रौंदा, गयी जान

दुखद. स्टेशन से लौटने के क्रम में बस स्टैंड के पास हादसा शादी समारोह में शामिल होने बक्सर जिले से आया था युवक आरा : आरा- पटना मुख्य मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप तपेश्वर इंदू महिला कॉलेज के सामने शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार इंटर के […]

दुखद. स्टेशन से लौटने के क्रम में बस स्टैंड के पास हादसा

शादी समारोह में शामिल होने बक्सर जिले से आया था युवक
आरा : आरा- पटना मुख्य मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप तपेश्वर इंदू महिला कॉलेज के सामने शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार इंटर के छात्र को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रेलवे स्टेशन से छात्र बाइक से लौट रहा था, तभी हादसा हुआ. मृतक बक्सर जिले से आरा अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृत छात्र बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के वैना गांव निवासी मदन प्रसाद साह का पुत्र रविशंकर गुप्ता उर्फ गोलू बताया जाता है. घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया.
हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. बताया जा रहा है कि रविशंकर अपने परिवार के साथ आनंदनगर मुहल्ले में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. शुक्रवार की सुबह अपने एक रिश्तेदार को स्टेशन पहुंचाने बाइक से गया था. लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. शादी का माहौल मातम में बदल गया. सूचना मिलते ही परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. रोने-चीखने की आवाज से पूरा सदर अस्पताल गूंज उठा. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
विभिन्न घटनाओं में महिला की मौत व तीन जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें