आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के टिकठी गांव में आम तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर तलवार बाजी हुई. इस दौरान एक पक्ष के तीन लोग मारपीट व तलवार लगने से जख्मी हो गये. जख्मियों को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के जहीर खान,
कबीर खान तथा नासिर खान बताये जाते हैं. बताया जा रहा है कि टिकठी गांव में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें तलवार लगने से एक पक्ष के लोग घायल हो गये. जख्मियों के बयान पर शाहपुर थाने में चार लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि जख्मियों का इलाज आरा में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.