आरा : बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक संवेदक से दो लाख रुपये लूट लिये. नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी स्टेट बैंक के समीप लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. लूट का शिकार हुए संवेदक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के रिश्तेदार हैं. घटना उस वक्त हुई जब संवेदक बैंक से पैसे निकाल कर बाहर निकले हुए थे.
लूट का शिकार हुए संवेदक नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला निवासी स्व कृष्णा सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह बताये जा रहे है, जो पीएचडी विभाग में ठेकेदारी करते हैं. लूट की घटना के बाद मौके पर नवादा थाना की पुलिस भी पहुंच गयी थी. जानकारी के अनुसार ठेकेदार राजेश कुमार सिंह पकड़ी स्टेट बैंक के ब्रांच में रुपये निकालने गये थे. लगभग चार बजे दो लाख रुपये निकाल बैग में रखकर बाहर निकाले थे.
पैसे से भरा बैग उन्होंने अपने हाथ के नीचे दबा कर रखा था. चंद मिनट बाद ही दो बाइक सवार युवक पहुंचे और हमला कर पैसों से भरा बैग लूट कर भाग निकले. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची नवादा थाना की पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी कैमरा खंगाला. नवादा थाना के दारोगा कंचन कुमारी ने इस मामले में पूछताछ भी की. बैंक परिसर में लूट के पहले एक युवक संवेदक राजेश कुमार सिंह की रेकी कर रहा था. इसका खुलासा बैंक की वीडियो फुटेज से हुआ. वीडियो फुटेज में युवक की तसवीर कैद हो गयी है. साथ ही पैसे लूट कर भाग रहे अपराधियों की भी तसवीर कैमरे में कैद हो गयी है.