पाकिस्तान की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं में नाराजगी
Advertisement
नवाज शरीफ का पुतला फूंका
पाकिस्तान की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं में नाराजगी आरा : एनएसयूआइ की भोजपुर जिला इकाई ने पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा जम्मू कश्मीर में वीर सिपाहियों के साथ बर्बरतापूर्ण एवं कायराना कार्रवाई के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया. इस दौरान एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने […]
आरा : एनएसयूआइ की भोजपुर जिला इकाई ने पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा जम्मू कश्मीर में वीर सिपाहियों के साथ बर्बरतापूर्ण एवं कायराना कार्रवाई के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया. इस दौरान एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में अब ठोस कदम उठाना चाहिए.
छात्रों ने शहीद भवन के पास लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी केवल बयानवीर मात्र हैं. सत्ता में आने के पहले कहते थे कि गड़बड़ी सरहद पर नहीं. दिल्ली में बैठी मां -बेटों की सरकार में है. अब क्या हुआ, अब तो दिल्ली में आपकी सरकार है और हमारे जवानों की शहादत का बदला लीजिये. कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पूरा विपक्ष और पूरा देश आपके साथ है. जिस तरह से वो हमारे जवानों का सिर काट कर पाकिस्तान ले गये अब भारत में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष का कटा हुआ शव आना चाहिए,
तभी बदला पूरा होगा. छात्र संगठन ने पीएम से मांग की कि पाकिस्तान के साथ सभी तरह के रिश्तों को तुरंत तोड़ दिया जाये. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन तथा पाकिस्तान का झंडा जलानेवालों में पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, राज सिन्हा, नितेश सिंह, अभिनाश सिंह उर्फ गणेश नीतीश कुमार, नवीन शंकर तिवारी, धनंजय सिंह, हरिओम रवीकेश, दीपेश सिन्हा, सुधांशु मिश्रा, राजाबाबू तिवारी, अमरनाथ तिवारी, विकास चंद्रवंशी, समीर यादव, राकेश ओझा, नंदजी, ब्रजेश कुमार, पन्नग त्रिपाठी , अंशु सिंह, भंडारी, छोटू सिंह, रवींद्र तिवारी के साथ- साथ भोजपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement